12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच जगहों पर की जायेगी नयी बोरिंग

बड़ी आबादी को मिलेगी राहत पटना सिटी : पुरानी व जर्जर हो चुकी आधा दर्जन से अधिक बोरिंग लोगों की प्यास नहीं बुझा पाती है क्योंकि जल स्तर नीचे जाने की स्थिति में बोरिंग पानी उलीचने में विफल रहती है. गर्मी शुरू होने के साथ बोरिंग के हाफने का सिलसिला आरंभ हो जाता है. नतीजतन […]

बड़ी आबादी को मिलेगी राहत
पटना सिटी : पुरानी व जर्जर हो चुकी आधा दर्जन से अधिक बोरिंग लोगों की प्यास नहीं बुझा पाती है क्योंकि जल स्तर नीचे जाने की स्थिति में बोरिंग पानी उलीचने में विफल रहती है.
गर्मी शुरू होने के साथ बोरिंग के हाफने का सिलसिला आरंभ हो जाता है. नतीजतन बोरिंग चालू रहने के बाद भी लोगों की प्यास पानी नहीं मिलने से बुझ नहीं पाती है. हालांकि, जल पर्षद की ओर से चिह्नित की गयी पुरानी व जर्जर बोरिंग की जगह पर नयी बोरिंग करायी जायेगी. इसी क्रम में नगर विकास विकास को भेजे गये प्रस्ताव के बाद पांच जगहों पर नयी बोरिंग के टेंडर प्रक्रिया आरंभ हुई है.
वार्ड संख्या 59 की पार्षद नीलम कुमारी व प्रतिनिधि लड्डू चंद्रवंशी ने बताया कि महज एक बोरिंग वार्ड में नौजर कटरा है, जो पुरानी होने की स्थिति में पानी नहीं उलीच पा रहा है. ऐसे में इससे राहत मिलेगी. महापौर सीता साहू ने बताया कि बोरिंग हो जाने के बाद काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान पटना सिटी में हो जायेगा. इससे लाखों की आबादी को राहत मिलेगी.
इन जगहों पर होगी नयी बोरिंग
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी की मानें, तो वार्ड संख्या 53 में गुलजारबाग मैदान, वार्ड संख्या 58 में पीडब्लूडी के पुराने गोदाम के पास, वार्ड संख्या 59 में दीवान मुहल्ला सीढ़ी घाट, वार्ड संख्या 67 में धवलपुरा पुलिस चौकी व वार्ड संख्या 72 में कटरा बाजार के समीप नयी बोरिंग कराने के लिए टेंडर निकाला गया है.
टेंडर की प्रक्रिया पूरा होने के बाद बोरिंग का निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. इनमें गुलजारबाग मैदान, नौजर कटरा व कटरा बाजार की बोरिंग पुरानी व जर्जर हो चुकी हैं. अभियंता ने बताया कि पटना सिटी के 20 वार्डों में 37 बोरिंग हैं, जो चालू हैं. इसके बाद भी पीने के पानी की समस्या से है क्योंकि अधिकतर बोरिंग जर्जर हो गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें