पटना : बीटेक यूनियन की ओर से बीटेक के छात्र व छात्राओं ने बेली रोड में विद्युत भवन के सामने सड़क को जाम कर दिया और हंगामा किया. इस दौरान बेली रोड पर जाम की स्थिति हो गयी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. बीटेक पास आउट छात्रों की मुख्य मांग बीएसएचसीएल जेई बहाली में शामिल करने की थी. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, जब छात्र नहीं मानें, तो फिर पुलिस ने आंशिक बल का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया़
इसके बाद आवागमन सुचारु हुआ. इस दौरान बेली रोड में काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो छात्रों को पकड़ा और फिर उन्हें छोड़ दिया. इसके पूर्व छात्रों के प्रदर्शन के दौरान विद्युत भवन बेली रोड के पास जन अधिकारी पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी पहुंचे. उन्होंने छात्राें के आंदोलन का समर्थन किया.