11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब आंधी-पानी में स्टेशन का शेड भी उड़ा, चार जख्मी

दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की घटना दानापुर : मंगलवार को दोपहर में आये आंधी-पानी में दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक का यात्री शेड उड़ गया और ऑफिस की छत गिर गयी. हादसे में चार लोग जख्मी हो गये. घायलों को मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन का हालत […]

दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की घटना
दानापुर : मंगलवार को दोपहर में आये आंधी-पानी में दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक का यात्री शेड उड़ गया और ऑफिस की छत गिर गयी.
हादसे में चार लोग जख्मी हो गये. घायलों को मंडल रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन का हालत गंभीर बतायी जाती है. घायलों में बबन प्रसाद (52) व सीताराम (48) को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों में सीनियर टेक्निशियन नगीना पासवान(50), टेक्निशियन सीताराम व सेवानिवृत्त रेलकर्मी हरिनंदन प्रसाद (65) के अलावा यात्री अनिसाबाद निवासी बबन प्रसाद शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब सवा दो बजे आये आंधी-पानी में स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर लगा यात्री शेड उखड़ कर नीचे गिरने लगा. इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गयी. शेड उखड़ कर प्लेटफाॅर्म के बाहर गिरने से करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.
आंधी में सेक्शन इंजीनियर सवारी व माल डिब्बा कार्यालय की छत गिरने से रेलकर्मी नगीना पासवान,सीताराम व सेवानिवृत्त कर्मी हरिनंदन प्रसाद व यात्री बबन प्रसाद जख्मी हो गये. जिस समय हादसा हुआ उस समय प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर मगध एक्सप्रेस भी रुकी हुई थी. इस कारण यात्री निकल कर इधर-उधर भागने लगे. रेलकर्मियों ने बताया कि अंग्रेजों जमाने का यात्री शेड बना हुआ था. वहीं, स्टेशन के बाहर दो होर्डिंग भी गिर गये. आंधी-पानी में रेलवे कॉलोनी में कई जगह पेड़ गिर गये और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
डीआरएम आवास के पास एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. बिजली गुल होने से टिकट काउंटर बंद हो गया. वहीं, रेल नीर प्लांट के पास विद्युत ट्रांसफाॅर्मर गिरने से खगौल में बिजली बाधित हो गयी. घटना के बाद एडीआरएम अरविंद रजक ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक का जायजा लिया.
रेलवे स्टेशन पर गिरा एंगल
फतुहा : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की दोपहर बाद आयी आंधी-पानी में कई गांव प्रभावित हुए. जेठुली में रेडियो स्टेशन के पास एक विशाल पेड़ उखड़ कर बीच सड़क पर ही गिर गया. इस घटना में एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से फतुहा-पटना पुरानी रोड जाम हो गया. वहीं स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बनी रनिंग रूम की छावनी और लोहे का एंगल आंधी के कारण उड़ गया. एंगल तो वैसे जगह गिरा जहां कई यात्री बैठे थे, पर किसी को चोट नहीं आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें