पटना : चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सीपीटी (कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट) एग्जाम का आयोजन 17 जून को होगा. इस परीक्षा में राज्य से करीब दो हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में सेंटर बनाये गये हैं. पटना से करीब 1200 छात्रों के शामिल होने की संभावना है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को पहले ही आईसीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था.
दो पालियों में होगी परीक्षा : परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक तो वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.
क्वालीफाई करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 30% प्रश्नों का सही जवाब देना होगा. ज्ञात हो कि नये कोर्स के तहत अब सीपीटी की व्यवस्था खत्म कर फाउंडेशन कोर्स को लागू किया गया है, हालांकि सीपीसीटी परीक्षा जून 2019 तक आयोजित की जायेगी अर्थात दिसंबर 2018 और जून 2019 तक पुराने कोर्स में निबंधित छात्रों को सीपीटी के माध्यम से चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स में दाखिला करना संभव हो सकेगा.