पटना : ग्रामीण विकास विभाग ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बीडीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. राज्य के 358 प्रखंडों में नये ग्रामीण विकास पदाधिकारियों की बीडीओ के रूप में ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. इसमें प्रतीक्षारत पदाधिकारी भी शामिल हैं.
विभाग ने पर्यवेक्षकीय संवर्ग के पदाधिकारियों को भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए पदस्थापित किया है. पटना जिले के 16 प्रखंडों में नये बीडीओ की पोस्टिंग की गयी है. विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी. विभाग ने कहा है कि वैसे पदाधिकारी जिनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे विभाग में अपना योगदान देंगे. इससे संबंधित सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.