पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता में इंटर रिजल्ट में हुई गड़बड़ी पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कॉपी जांच और रिजल्ट के प्रकाशन में कोई त्रुटी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि- ‘ मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है. उन लोगों के रूप में भ्रम उत्पन्न हुआ, जिन्होंने दोनों वर्ष 17 और 18 में फॉर्म भर दिया था. वैसे लोगों को दोनों अंकों में सर्वश्रेष्ठ अंक आवंटित किया गया है.’ आनंद किशोर ने कहास कि यदि कोई छात्र अभी भी मानता है कि आवंटित अंकों में विसंगति है, तो वे 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
List of students was made. I can assure you there's not a single such case. Confusion arose as those, who filled up form in both '17&'18,were allotted marks from 'best of 2'. 50-50 marks for theory&practical: Bihar Board Chairman on students alleging they got more than full marks pic.twitter.com/FBvD2ToxDP
— ANI (@ANI) June 11, 2018
If a student still feels there is discrepancy in the marks allotted, they can apply for it online from May 11-19: Anand Kishore, Bihar Board Chairman on Bihar board students alleging they received more than the full marks pic.twitter.com/TAWPocsMNV
— ANI (@ANI) June 11, 2018
गौरतलब हो कि इंटर परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही इस बार भी बोर्ड सवालों के घेरे आ गया. छात्रों के विरोध का आज पांचवा दिन है, जब वे बोर्ड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के समर्थन में अब छात्र संगठन भी कूद पड़े हैं.