पटना : आने वाले चार साल में राज्य में 13 नये मेडिकल काॅलेज खुलेंगे. मेडिकल काॅलेज खुलने से न सिर्फ मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा में भी नया मार्ग खुलेगा. राज्य में सात निश्चय के तहत झंझारपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय एवं भोजपुर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होगी. इसके अलावा छपरा, पूर्णिया और समस्तीपुर में केंद्र सरकार द्वारा नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया जारी है. 2017-18 के बजट के तहत केंद्र सरकार द्वारा अन्य पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
चार साल में राज्य में खुलेंगे 13 नये मेडिकल काॅलेज
पटना : आने वाले चार साल में राज्य में 13 नये मेडिकल काॅलेज खुलेंगे. मेडिकल काॅलेज खुलने से न सिर्फ मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा में भी नया मार्ग खुलेगा. राज्य में सात निश्चय के तहत झंझारपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, बेगूसराय एवं भोजपुर में नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना होगी. इसके अलावा […]
अभी राज्य में हैं नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज
हर जिले में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट
राज्य सरकार न सिर्फ मेडिकल काॅलेजों की संख्या बढ़ाने में लगी है, बल्कि हर जिले में जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट की स्थापना करेगी. हरेक अनुमंडल में एक एएनएम ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा. सभी योजनाओं पर काम चल रहा है.
इन पर 3400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement