Advertisement
पटना : बाढ़ को लेकर सामाजिक सेवा और पोषण कार्यक्रम का बना घोषणा पत्र
पटना : बाढ़ को लेकर आज की परिस्थिति बदल गयी है. हमलोग कितने सजग हो चुके हैं कि बाढ़ पूर्व तैयारी की मुकम्मल व्यवस्था के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों और पोषण जैसे विषयों को भी इसमें शामिल किया गया है. ये बातें समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहीं. वे गुरुवार को बाढ़ पूर्व स्वास्थ्य और […]
पटना : बाढ़ को लेकर आज की परिस्थिति बदल गयी है. हमलोग कितने सजग हो चुके हैं कि बाढ़ पूर्व तैयारी की मुकम्मल व्यवस्था के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों और पोषण जैसे विषयों को भी इसमें शामिल किया गया है.
ये बातें समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहीं. वे गुरुवार को बाढ़ पूर्व स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं के निरंतर सुरक्षित संचालन की पूर्व तैयारी पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन का अनुभव साझा कर बाढ़ की विभीषिका के बारे में बताया.
कार्यशाला में सामाजिक क्षेत्र की सेवा और पोषण कार्यक्रम का आपदाओं के दौरान निर्बाध संचालन के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया. कार्यशाला में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डुडु, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी और पीएन मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement