11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगदड़ व अफरा-तफरी के बीच तीसरे दिन भी हटाया गया अतिक्रमण

पटना सिटी: ठेला को सड़क किनारे खड़ा कर जाम करनेवाले व सड़कों को घेर चौकी डाल कर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल द्वारा संयुक्त रूप से तीसरे दिन भी गुरुवार को चौक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. दोपहर करीब 12 बजे चौक थाना क्षेत्र पहुंची टीम ने थाना […]

पटना सिटी: ठेला को सड़क किनारे खड़ा कर जाम करनेवाले व सड़कों को घेर चौकी डाल कर दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम सिटी अंचल द्वारा संयुक्त रूप से तीसरे दिन भी गुरुवार को चौक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया.

दोपहर करीब 12 बजे चौक थाना क्षेत्र पहुंची टीम ने थाना के आसपास शेड डाल कर चाय- नाश्ते की दुकान चलानेवालों के खिलाफ अभियान शुरू किया. इसके बाद टीम तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब होते हुए चौक तरकारी बाजार की ओर बढ़ी. यहां सड़कों को घेर कर सब्जी व फल बेचनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. हंगामे व भगदड़ के बीच प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमणकारियों को हटाया.

गुरु गोविंद सिंह पथ व मोरचा रोड में अभियान : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए टीम गुरु गोविंद सिंह पथ पहुंची. यहां भी हंगामा, विरोध व तनातनी के बीच सड़कों पर सब्जी बेचनेवालों व दुकानदारी करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. चौकशिकारपुर नाला पर होते हुए टीम मोरचा रोड पहुंची फिर पूरब दरवाजा होते हुए हाजीगंज व झाऊगंज के रास्ते वापस लौटी. टीम में दंडाधिकारी कृष्ण नंदन रविदास, निगम सिटी अंचल के स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला व पुलिस के जवान शामिल थे.

जब्त हुए ठेला व चौकी : सड़कों पर सब्जी बेचनेवालों व झोंपड़ी डाल कर चाय- नाश्ते की दुकान लगानेवालों में टीम को देखते भगदड़ मच गयी. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध की कोशिश की, लेकिन दंडाधिकारी व पदाधिकारी की सख्ती व पुलिस के कड़े तेवर को देख कर अतिक्रमणकारी सहम गये. इसके बाद टीम ने आधा घंटा के अंदर स्थान को खाली करने का आदेश दिया. मिली मोहलत के बाद भी जब दुकानदार हेकड़ी दिखाने लगे, तो अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए सड़कों पर लगे ठेला व चौकी को भी जब्त कर ट्रैक्टर में डालना शुरू किया. इस दौरान अवैध निर्माण व झोपड़ियों को भी तोड़ा गया.

आज यहां चलेगा अभियान : शुक्रवार को मालसलामी थाना क्षेत्र में व शनिवार को खाजेकलां थाना क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

इसके लिए दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व भगवान सिंह को नियुक्त किया गया है. इधर, चौकशिकारपुर उपरि सेतु के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए वरीय उपसमाहर्ता जगदीश कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें