Advertisement
पटना : नौ आईएएस को छह अफसरों का अतिरिक्त काम
पटना : राज्य के पांच प्रधान सचिव सोमवार को ट्रेनिंग पर चले गये. वहीं, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं. ये छह सीनियर आईएएस जो जिम्मेदारी निभा रहे थे, सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को नौ प्रशासनिक अधिकारियों में उसको वितरित कर दिया. कृषि विभाग और लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान […]
पटना : राज्य के पांच प्रधान सचिव सोमवार को ट्रेनिंग पर चले गये. वहीं, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं. ये छह सीनियर आईएएस जो जिम्मेदारी निभा रहे थे, सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को नौ प्रशासनिक अधिकारियों में उसको वितरित कर दिया.
कृषि विभाग और लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, वाणिज्य कर विभाग आैर वित्त विभाग की प्रधान सचिव सुजाता चतुर्वेदी, खान एवं भूतत्व विभाग में प्रधान सचिव सह खान आयुक्त एवं प्रबंधन निदेशक बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड अंशुली आर्या, मानवाधिकार आयोग की सचिव वंदना किनी, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद चार जून से 22 जून तक राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में आयोजित अनिवार्य प्रशिक्षण लेने गये हैं. वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव एवं राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव 11 जून तक एलटीए पर हैं.
इन छह अधिकारियों की जिम्मेदारी नौ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दी गयी है. इसमें कृषि विभाग का प्रभार परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल तथा लघु जल संसाधन विभाग का अतिरक्त प्रभार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की सचिव विजय एन लक्ष्मी को मिला है. वित्त विभाग का दायित्व सचिव व्यय वित्त विभाग राहुल सिंह एवं वाणिज्य कर विभाग का प्रभार उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को दिया गया है.
अंशुली आर्या के विभाग की जिम्मेदारी प्रधान सचिव समाज कल्याण अतुल प्रसाद निभायेंगे. सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को सौंपा गया है.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा को नगर विकास विभाग, वहीं प्रधान सचिव पर्यटन विभाग रवि मनुभाई को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का चार्ज दिया गया है. जितेन्द्र श्रीवास्तव वाली जिम्मेदारी उनके लौटने तक ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार निभायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement