11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर लूटी कार और मोबाइल फोन

अपराध. पटना के चालक की मोतिहारी में हत्या, ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान पटना/पताही (पूचं) : स्विफ्ट डिजायर कार लेकर मोतिहारी के पताही आये पटना के शास्त्रीनगर निवासी चालक प्रमोद राम (42) की गला रेत अपराधियों ने हत्या कर दी और गाड़ी व मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गये. यह घटना बुधवार को […]

अपराध. पटना के चालक की मोतिहारी में हत्या, ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान
पटना/पताही (पूचं) : स्विफ्ट डिजायर कार लेकर मोतिहारी के पताही आये पटना के शास्त्रीनगर निवासी चालक प्रमोद राम (42) की गला रेत अपराधियों ने हत्या कर दी और गाड़ी व मोबाइल फोन को लूट कर फरार हो गये. यह घटना बुधवार को रात 11 बजे के बाद की है.
इसके बाद उसका शव पताही थाने के कल्याणपुर-जरदाहां पथ स्थित ठरेसरी बाबा मंदिर के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने की. उसके पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर पहचान की गयी और उसके पिता रामाशीष प्रसाद को घटना की जानकारी दी. पिता रामाशीष प्रसाद व भाई विकास कुमार पताही थाना पहुंचे और शव की पहचान की.
प्रमोद राम शास्त्रीनगर इलाके में अनसूइया अपार्टमेंट के समीप रहता है.जबकि मूल रूप से वह सीवान के रघुनाथपुर थाने के मुरारपट्टी का रहने वाला है. प्रमोद के पिता रामाशीष प्रसाद पशुपालन विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं.अपराधियों ने जिस कार को लूटा है वह पटना हाइकोर्ट की सुरक्षा में तैनात दारोगा अनिल कुमार सिंह की थी. अनिल सिंह भी उसके पड़ोसी हैं.
बुधवार को 11 बजे दिन में कार लेकर निकला था
प्रमोद बुधवार को 11 बजे दिन में उनसे कार लेकर चला गया और केवल यह जानकारी दी कि वह कुछ देर में सगुना मोड़ से लौट जायेगा.
हालांकि वह वापस घर नहीं लौटा तो अनिल सिंह के बेटे राजू ने उससे शाम में बात की तो वह बताया कि जरूरी काम से वह चला आया है और देर रात लौट जायेगा. इसके बाद 11 बजे रात में उसकी बात पत्नी सुमन देवी से हुई तो उसने बताया कि वह मोतिहारी के फतेहपुर में एक लड़की को विदा कराके उसे घर पहुंचाने के लिए आया है. और, गुरुवार की सुबह में घर पहुंचेगा. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इससे स्पष्ट है कि 11 बजे रात के बाद ही उसके साथ यह घटना घटित हुई और फिर गुरुवार की सुबह में पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पॉकेट से मिले लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. परिजन पहुंच चुके है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके हवाले कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें