Advertisement
10वीं का रिजल्ट : जोड़ दिये अतिरिक्त विषय के भी नंबर
टॉपर बनाने की होड़ में प्राइवेट स्कूलों की करतूत पटना : पिछले दिनों सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ. इसमें टॉपर को लेकर स्कूलों की ओर से अपने-अपने दावे किया जाते रहे. दरअसल शहर के कुछ स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को टॉपर लिस्ट में शामिल करने के लिए विभिन्न विषयों के नंबरों को जोड़ कर […]
टॉपर बनाने की होड़ में प्राइवेट स्कूलों की करतूत
पटना : पिछले दिनों सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ. इसमें टॉपर को लेकर स्कूलों की ओर से अपने-अपने दावे किया जाते रहे. दरअसल शहर के कुछ स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को टॉपर लिस्ट में शामिल करने के लिए विभिन्न विषयों के नंबरों को जोड़ कर उनके कुल प्राप्तांक जारी कर दिये.
यहां तक कि कुछ स्कूलों ने कम अंक आने के कारण अनिवार्य विषय अंग्रेजी का अंक ही नहीं जोड़ा. वहीं कुछ ने मैथ, साइंस या सोशल साइंस का नंबर हटा कर उसके स्थान पर अतिरिक्त विषय के नंबर को जोड़ कर रिजल्ट जारी किया. जबकि कुल प्राप्तांक में अंग्रेजी व एक लैंग्वेज पेपर के साथ इलेक्टिव विषय के अंक को ही जोड़ा जाना है.
यह था स्कूलों का तर्क : स्कूलों का तर्क था कि कुल प्राप्तांक में बेस्ट फाइव को जोड़ कर प्रतिशत निकाला जाता है. इसके अलावा कुछ स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार दो लैंग्वेज, तीन इलेक्टिव व एक अतिरिक्त विषय यानी सभी छह विषयों के नंबर जोड़ कर प्राप्तांक का प्रतिशत निकाला गया है.
क्या है नियम : सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों को पांच विषय पढ़ना है. इसमें अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी को रखा गया है. वहीं लैंग्वेज पेपर में हिंदी या संस्कृत अनिवार्य है.
इसके अलावा इलेक्टिव विषय के रूप में मैथ, साइंस व सोशल साइंस की पढ़ाई होती है. छठे व अतिरिक्त पेपर में आईटी या अन्य विषय शामिल होता है. रिजल्ट में लैंग्वेज पेपर के अलावा तीन इलेक्टिव विषयों के अंक ही जुड़ते हैं. इन तीनों विषयों में विद्यार्थी पास हैं, तो अंक नहीं जोड़ा जाता है. तभी जोड़ा जा सकता है, जब विद्यार्थी मैथ, साइंस या सोशल साइंस में से किसी एक विषय में फेल हो.
रिजल्ट में पांच विषयों के जोड़े जाते हैं नंबर
रिजल्ट में पांच विषयों के नंबर जोड़े जाते हैं. इनमें अंग्रेजी तथा हिंदी या संस्कृत के अलावा मैथ, साइंस व सोशल साइंस शामिल है. अंग्रेजी व एक लैंग्वेज के साथ तीन इलेक्टिव विषयों के अंक ही रिजल्ट में जोड़े जाते हैं.
जगदीश बर्मन, आरओ, पटना जोन, सीबीएसई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement