10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-हदबंदी अधिनियम के तहत भूमि आवंटित कर पर्चा दिया

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना जिला में भू-हदबंदी अधिनियम के अंतर्गत अधिशेष घोषित भूमि, भूदान के अंतर्गत प्राप्त भूमि, गैरमजरूआ मालिक एवं गैरमजरूआ आम भूमि सुयोग्य श्रेणी के परिवारों या व्यक्तियों को आवंटित कर उन्हें भूमि का पर्चा दिया गया है. इसके अतिरिक्त अंचलों द्वारा महादलित परिवारों को वास हेतु भूमि […]

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना जिला में भू-हदबंदी अधिनियम के अंतर्गत अधिशेष घोषित भूमि, भूदान के अंतर्गत प्राप्त भूमि, गैरमजरूआ मालिक एवं गैरमजरूआ आम भूमि सुयोग्य श्रेणी के परिवारों या व्यक्तियों को आवंटित कर उन्हें भूमि का पर्चा दिया गया है. इसके अतिरिक्त अंचलों द्वारा महादलित परिवारों को वास हेतु भूमि क्रय कर उपलब्ध करायी गयी है.
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रपत्र-एक में तैयार सूची का पंचायतवार विशेष कैंपों का आयोजन कर आवंटित भूमि पर दखल होने या न होने का पता लगाने हेतु विशेष अभियान चला कर निर्धारित अवधि तक बेदखली का पता लगाया जायेगा. उक्त आधार पर प्रपत्र-दो तैयार किया जायेगा.जिलाधिकारी ने पटना जिला प्रत्येक अंचल में दखल-देहानी के निमित पंचायतवार विशेष कैंपों के आयोजन हेतु सभी अंचलाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना सदर अंचल अंतर्गत मरची, महुली, फतेहपुर व सोनावां पंचायत में विशेष कैंप सात जून को महुली में लगेगा.
पुनाडीह, सबलपुर, नकटा दियारा पंचायत में विशेष कैंप 14 जून को सबलपुर में लगेगा. उत्तरी मैनपुरा, पश्चिमी मैनपुरा, पूर्वी मैनपुरा, पश्चिमी दीघा व पूर्वी दीघा में विशेष कैंप 21 जून को पूर्वी दीघा में लगेगा. संपतचक अंचल के भेलवाड़ा दरियापुर, बैरिया कर्णपुरा, सोना गोपालपुर व लंका कछुआरा पंचायत में विशेष कैंप सात जून को मध्य विद्यालय दरियापुर में लगेगा.
चिपुरा, कंडाप तारणपुर, कनौजी कछुआरा पंचायत में दिनांक 14.7.2018 को विशेष कैंप का आयोजन नयाचक मध्य विद्यालय में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि फुलवारीशरीफ अंचल अंतर्गत मैनपुरा अंदा, रामपुरा फरीदपुर, कोरियावाॅ, सोरमपुर, गोनपुरा पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन दिनांक 7.6.2018 को पंचायत भवन गोनपुरा में लगेगा.
भुसौला दानापुर, नोहसा, कुरकुरी, चिलबिली, कुरथौल पंचायत में विशेष कैम्प काआयोजन दिनांक 14.6.2018 को पंचायत भवन कुरकुरी में किया जायेगा. परसा, सुईथा, ढीवरा, सकरैचा पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 21.6.2018 को पंचायत भवन परसा में लगेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि फतुहाॅ अंचल अंतर्गत जेठुली, मौजीपुर, डुमरी, रूकनपुरा, लावलपुर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 7.6.2018 को मध्य विद्यालय अलावलपुर में लगेगा. बाली, उसफा, मानसिंहपुर, जैतिया, मसाढ़ी पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को मध्य विद्यालय मसौढ़ी में लगेगा. कोलहर, मोहिउद्दीनपुर, पीताम्बरपुर, मोमिन्दपुर, गौरी पुन्दह पंचायत में विशेष कैंप दिनांक 21.6.2018 को मध्य विद्यालय, गौरी पुन्दह में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि दनियावां अंचल अंतर्गत बांकीपुर मछरियावां, दनियावां, खरभैया पंचायत में विशेष कैंप का आयोजन दिनांक 7.6.2018 को दनियावां उच्च विद्यालय, दनियावां में लगेगा। सिगारियावां, शहजहांपुर, सलारपुर पंचायत में विशेष कैंप दिनांक 14.6.2018 को शहजहांपुर में लगेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि खुशरूपुर अंचल अंतर्गत हरदास बिगहा, बैकठपुर, मोसिमपुर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 7.06.2018 को दयानन्द बालक मध्य विद्यालय, खुसरूपुर में लगेगा. सुकरवेगचक, चैड़ा, हैबतपुर, अलावलपुर पंचायत में दिनांक 14.06.2018 को उच्च विद्यालय निर्मलीचक, खुसरूपुर में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि दानापुर अंचल अंतर्गत पतालपुर, गंगहारा, हेतनपुर, कासीमचक पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 7.06.2018 को राजस्व कचहरी गंगहारा में लगेगा. पुरानी पानापुर, मानस, मुबारकपुर, रघुरामपुर, जमसौत पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.06.2018 को पुरानी पानापुर में लगेगा. कथिया, कांध, सरारी, लखनी बीघा, जमालुद्दीन चक, कोथवाँ पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 21.06.2018 को सरारी में लगेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि मनेर अंचल अंतर्गत माधोपुर, ग्यासपुर, सादिकपुर, दरवेशपुर, उपरवार उत्तरी, दरवेशपुर उपरवार दक्षिणी पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.06.2018 को पंचायत भवन ग्यासपुर में लगेगा। प्यापुर, मगरपाल, किता चैहतर पश्चिमी, किता चैहतर पूर्वी, किता चैहतर मध्य, बलुआॅ सराय पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को किता चैहतर मध्य में लगेगा. रामपुर दियारा तौफिर, सुअर मरवाॅ, सिंघाड़ा, बाॅक, शेरपुर पश्चमी, शेरपुर पूर्वी, खासपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 21.06.2018 को बाॅक में लगेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि बिहटा अंचल अंतर्गत आनन्दपुर, कटेसर, सिकन्दरपुर, बिहटा, श्रीरामपुर, नेउरा, मखदुमपुर, श्रीचन्दपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.06.2018 को उच्च विद्यालय आनन्दपुर में लगेगा. परेव, कौड़िया, बिन्दौल, दयालपुर दौलतपुर, कुंजवाॅ, लई, सदीसोपुर, बेला, पैनाल, पुरूषोतमपुर पैनाठी पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.06.2018 को मध्य विद्यालय लई में लगेगा. राघोपुर, अमहारा, यमुनापुर, तारानगर, कंचनपुर खड़गपुर, विशुनपुरा, दौलतपुर, सिमरी, मुसेपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 21.06.2018 को मध्य विद्यालय हीरावनपुर में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि नौबतपुर अंचल अंतर्गत नवडीहा, नवही, अदला, गोनवाॅ, अजवाॅ पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.06.2018 को मध्य विद्यालय रेगनियाबाग नवडीहा में लगेगा. इब्राहिमपुर, जमलपुरा, दरियापुर, चकचेचैल, करंजा, देवरा, वारा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को कृषि भवन तिवारीचक इब्राहिमपुर में लगेगा. चिरौरा, साबरचक, चेसी, खजुरी, बड़ी टंगरैला, फरीदुपर, जैतीपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 21.6.2018 को प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर चिरौरा में लगेगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि बख्तियारपुर अंचल अंतर्गत मिसी, घाॅघ, सतभैया रामनगर, करनौती, हरदासपुर दीयारा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को मध्य विद्यालय करनौती में लगेगा. नगर पंचायत बख्तियारपुर, चम्पापुर, अलीपुर बिहटा, घोसवरी, मोगलपुरा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को मध्य विद्यालय घोसवरी में लगेगा. काला दियारा, मंझौली, हिदायतपुर सैदपुर, डोमा, विधिपुर नरौली में विशेष कैम्प दिनांक 21.6.2018 को उच्च विद्यालय हिदायपुर सैदपुर में लगेगा.
जिलाधकारी ने बताया कि बाढ़ अंचल अंतर्गत रहिमपुर रूपस, इब्राहिमपुर, भटगाॅव, घनवा मुवारकपुर, नवादा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को मध्य विद्यालय, इब्राहिमपुर में लगेगा. बेढ़ना पूर्वी, सहरी, अगवानपुर, राणा बिगहा पंचायत में दिनांक 21.6.2018 को लगेगा.
अथमलगोला अंचल अन्तर्गत रामनगर दियारा, सबनीमा, उसमानपुर, रामनगर करारी कछार पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को मध्य विद्यालय कल्याणपुर में लगेगा. जिलाधकारी ने बताया कि बेलछी अंचल अंतर्गत सकसोहरा पश्चिमी, सकसोहरा पूर्वी, अन्दौली दरवेशपुरा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को सकसोहरा हल्का मुख्यालय दुर्जनचक में लगेगा. पंडारक अंचल अंतर्गत पश्चिमी पंडारक, पूर्वी पंडारक, लेमुआबाद, ढ़ीबर, रैली पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को उच्च विद्यालय पंडारक में लगेगा.
मोकामा अंचल अंतर्गत मेकरा, कन्हाईपुर, मोर पश्चिमी, मोर पूर्वी, बरहपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.06.2018 को सामुदायिक भवन सुल्तानपुर में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि घोसवरी अंचल अंतर्गत तारतर, गोसाई गांव, घोसवरी, कुर्मीचक पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को प्रखंड मुख्यालय सभागार, घोसवरी में लगेगा. पालीगंज अंचल अंतर्गत मसौढ़ी जलपुरा, महाबलीपुर अंकुरी, भेड़हरिया सियारामपुर, सरसी पिपरदाहा, अकबरपुर, रानीपुर पंचायम में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को अंकुरी में लगेगा. बिक्रम अंचल अंतर्गत वीरधौर बेरर कटारी, बराह, पतुत, वाजीरपुर, सैदाबाद कनपा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को पतुत में लगेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि दुल्हिनबाजार अंचल अंतर्गत सेल्हारी बेल्होरी, अछुआ रकसिया, लाला भदसारा, नरही पिरही, सोनियावाॅ पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को अछुआ रकसिया में लगेगा. मसौढ़ी अंचल अंतर्गत नूरा, भगवानगंज, देवरिया, बारा, दौलतपुर, बेर्स, निसियावां पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को भगवानगंज में लगेगा. धनरूआ अंचल अंतर्गत पभेड़ा, मोरियावां, धनरूआ, छाती, ब्रह्मपुर पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 14.6.2018 को हाई स्कूल साई में लगेगा. पुनपुन अंचल अंतर्गत बेहरावाॅ, कल्याणपुर, पारथु, बराह, केवड़ा पंचायत में विशेष कैम्प दिनांक 7.6.2018 को कल्याणपुर में लगेगा. जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचलों मे बेदखल हुए पर्चाधारियों को दखल दिलवाने के लिए आयोजित विशेष कैम्प में स्वयं उपस्थित रहेंगे. उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष रूप से प्रतिनियुक्त रहेंगे.
सभी अंचलाधिकारी आयोजित होने वाले विशेष कैम्पों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे. प्रचार-प्रसार कार्यों में विकास मित्र, टोला सेवक, जन प्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लेंगे. सभी अंचलाधिकारी विशेष कैम्प में बेदखल कर दिये गये पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर पुलिस की मदद से कब्जा दिलाएंगे. बेदखली के अन्य मामलों का भी जानकारी प्राप्त करेंगे. वे प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 को अद्यतन कर बेदखल हुए पर्चाधारियों को कब्जा दिलायेंगे.
बेदखली के चिन्ह्ति मामलों की समीक्षा जिलाधिकारी के स्तर पर की जायेगी. अंचलाधिकारी तकनीकी रूप से विवाद के कारण कुछ मामले में न्याय निर्णय के लिए समय-सीमा में निष्पादन हेतु भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय में बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम के अंतर्गत वाद दायर करेंगे.
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रपत्र-1 को अद्यतन करने का कार्य विशेष शिविरों के अलावे अलग से भी की जाय. किसी अंचल विशेष में जितने व्यक्तियों को जमीन का पर्चा मिला है, उन सभी की विवरणी प्रपत्र-1 में अद्यतन कर लें.
शिविर न्यायालयों में अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मियों द्वारा राजस्व कार्यों के निष्पादन के प्रक्रिया का पर्यवेक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचल के वरीय पदाधिकारी करेंगे तथा दखल-देहानी कैम्पों का भ्रमण करेंगे. अंचलाधिकारियों को जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन पर्चा धारियों को विशेष कैम्प में दखल दिलवाया जायेगा उनकी सूची प्रपत्र-3 में संधारित कर जिला के वेबसाईट पर अपलोड करें. निर्धारित अवधि के अंदर बेदखल हुए पर्चाधारियों को आवंटित भूमि पर दखल दिलवाएं. अंचलाधिकारी बेदखली के सभी मामलों की पहचान कर कब्जा दिलाने संबंधी प्रमाण पत्र देंगे कि उनके अंचल में बेदखली का शेष मामला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें