Advertisement
प्रदर्शन कर बैंककर्मियों ने जताया विरोध
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से मंगलवार को बैंककर्मियों द्वारा बुद्धा स्मृति पार्क के पास रैली और प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया. बिहार प्रोविन्सियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बैंककर्मियों का प्रदर्शन और रैली हुई. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक […]
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से मंगलवार को बैंककर्मियों द्वारा बुद्धा स्मृति पार्क के पास रैली और प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया.
बिहार प्रोविन्सियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में बैंककर्मियों का प्रदर्शन और रैली हुई. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश भर के दस लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी 30 व 31 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान एटीएम सहित सभी तरह के बैंकिंग कार्य ठप रहेंगे. इस हड़ताल में स्टेट बैंक सहित सभी सरकारी और निजी बैंक शामिल रहेंगे.
प्रदर्शन में बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष बी प्रसाद, स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह व अजीत मिश्रा, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद आदि ने प्रदर्शन को संबोधित किया. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण ही हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ा है. हड़ताल में इंटक भी शामिल होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement