13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अनुदेशकों को मिलेगा 11 माह का सेवा विस्तार : विजय

पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत संविदा अनुदेशकों को 11 माह का सेवा विस्तार मिलेगा. इसका प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिपरिषद को भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि राज्य में संविदा पर 213 अनुदेशक कार्य कर रहे हैं. 31 मई को संविदा का समय खत्म हो […]

पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत संविदा अनुदेशकों को 11 माह का सेवा विस्तार मिलेगा. इसका प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिपरिषद को भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि राज्य में संविदा पर 213 अनुदेशक कार्य कर रहे हैं.
31 मई को संविदा का समय खत्म हो रहा है. पिछले सात सालों से इनकी सेवा हर साल विस्तारित हो रही है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह मामला रखा जा सकता है. वहीं, मंत्री ने सात निश्चय के अंतर्गत सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रजौली (नवादा), मोहनियां (कैमूर), सहरसा, बनमनखी (पूर्णिया), त्रिवेणीगंज (सुपौल), मसौढ़ी (पटना), कहलगांव (भागलपुर) में सरकारी जमीन पर भवन निर्माण के लिए क्रमश: 17.99 करोड़ , 20.30 करोड़ 19.50 करोड़, 18.32 करोड़ 19.39 करोड़, 19.3 करोड़ एवं 17.92 करोड़ रुपये से बनने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन में प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ हॉस्टल, कैंटीन ब्लॉक, प्राचार्य आवास व उप प्राचार्य आवास, चारदीवारी, पहुंच पथ, स्थल विकास, फर्नीचर व फर्निशिंग आदि कार्य के लिए सहमति दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें