11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : महासंपर्क अभियान के परफॉरमेंस पर टिकट

थर्ड पार्टी अभियान पर रखेगी नजर, कराया जायेगा सर्वे भी पटना : केंद्र की मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर 26 मई से शुरू हो रहे महासंपर्क अभियान को भाजपा काफी तवज्जो दे रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस अभियान में जुटेंगे. अभियान पर दिल्ली की नजर […]

थर्ड पार्टी अभियान पर रखेगी नजर, कराया जायेगा सर्वे भी
पटना : केंद्र की मोदी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर 26 मई से शुरू हो रहे महासंपर्क अभियान को भाजपा काफी तवज्जो दे रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस अभियान में जुटेंगे. अभियान पर दिल्ली की नजर रहेगी.
बताया जा रहा है कि महासंपर्क अभियान में नेताओं का परफॉरमेंस 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट का आधार बनेगा़ अभियान पर नजर रखने के लिए थर्ड पार्टी के जरिये सर्वे भी पार्टी करायेगी. महासंपर्क अभियान दो चरणों में पूरा होगा़ पहला चरण 26 मई से 11 जून और दूसरा चरण 23 जून से 6 जुलाई तक चलेगा.
इस अभियान में केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों, सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी से लेकर बूथ स्तर तक के नेता और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी. सरकार के चार साल पूरा होने पर नरेंद्र मोदी 26 मई को ओड़िशा से इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
जानकार बताते हैं कि पार्टी की सोच है, लोकसभा चुनाव के पहले मतदाताओं तक एक बार पहुंच जाएं. हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. जो लोकसभा चुनाव में टिकट की चाह रखते हैं, वे इसमें काफी सक्रिय हैं
.
होंगे कई कार्यक्रम
महासंपर्क अभियान के दौरान पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ अभियान के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायी जायेंगी़ अभियान के दौरान वाइक रैली, स्वच्छता अभियान के साथ-साथ प्रबुद्ध और वरीय नागरिकों का सम्मेलन होगा.
केंद्र की योजनाओं से लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का भी सम्मेलन होगा. समरसता सम्मेलन होगा. हर बूथ पर बैठक आयोजित की जायेगी़ सभी को कम से कम 50 लोगों से जाकर मिलना होगा़ पार्टी ने तय किया है कि इन दोनों चरणों के महासंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश, जिला, मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तर पर मौजूद शक्ति केंद्र तक के सभी संगठन लोगों के बीच अपनी उपस्थिति और भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें