11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : समृद्ध इतिहास हमारी सबसे बड़ी पूंजी : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सभ्यता द्वार का लोकार्पण, कहा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समृद्ध इतिहास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. इसके बदौलत ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और इसमें सफलता मिलती है. सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में सभ्यता द्वार का लोकार्पण […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सभ्यता द्वार का लोकार्पण, कहा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समृद्ध इतिहास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. इसके बदौलत ही सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और इसमें सफलता मिलती है. सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में सभ्यता द्वार का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त बातें कही. उन्होंने परिसर में सम्राट अशोक की धम्म की प्रतीक मूर्ति सहितअशोक स्तंभ का भी लोकार्पण किया. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की स्थापना दिवस पर 502 करोड़ से 109 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ज्ञान भवन बाद में बापू सभागार और आज सभ्यता द्वार का लोकार्पण होने से यह परिसर पूरी तरह कंप्लीट हो गया.
इस तरह का भवन अन्य जगहों पर भी बनना चाहिए. ऐसे भवनों के निर्माण से देश-दुनिया में चर्चा होती है. बिहार संग्रहालय की चर्चा दुनिया भर में हो रही है.
उन्होंने कहा कि भवनोंका निर्माण भूकंपरोधी व अग्निरोधी होना चाहिए. भवनों में फर्नीचर की व्यवस्था भवन निर्माण के एस्टीमेट में ही होना चाहिए. जिससे उसमें हेरफेर करने की नौबत नहीं आये. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अप्रैल 2017 को चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पूरा होने पर ज्ञान भवन में दो दिवसीय विचार विमर्श, दो अक्तूबर 2017 को बापू सभागार का दहेज विरोधी व बाल विवाह के खिलाफ अभियान से उद्घाटन हुआ.
द्वार पर अंकित महापुरुषों के संदेश
– भगवान महावीर- ‘ सभी जीवित प्राणियों को सम्मान देना अहिंसा है
– मेगस्थनीज-‘ पाटलिपुत्र का वैभव एवं ऐश्वर्य पर्सियन साम्राज्य के महान शहरों सुसा व इकबताना से कहीं बढ़कर है ‘.
– भगवान बुद्ध-‘ यह नगर आर्यावर्त का सर्वश्रेष्ठ नगर होगा और संपूर्ण आर्यावर्त का नेतृत्व करेगा. परंतु इसे आग, पानी व आंतरिक मतभेद का सदैव भय बना रहेगा ‘.
– सम्राट अशोक- ‘ दूसरे धर्म का सम्मान करें, क्योंकि इससे अपने ही धर्म की प्रतिष्ठा बढ़ती है. इससे विपरीत आचरण से अपने धर्म का प्रभाव तो घटता ही है, दूसरे धर्म की भी क्षति होती है ‘.
– मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों मूर्तिकार अनूप कुमार चांद व अरुण पंडित, अभियंता मो शहाबुद्दीन, गौतम कुमार व चाणक्य कुमार सिंह सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी एल एंड टी, अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी व शांति कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि सम्मानित हुए. भवन निर्माण निगम की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया.
बिहार में बनने लगीं आइकॉनिक बिल्डिंग
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अब आइकॉन बिल्डिंग बनने लगा है. भवन निर्माण होने से भी विकास का पैमाना दिखता है. विस्कोमान भवन के बाद कोई आइकॉनिक बिल्डिंग नहीं बना था.
एनडीए सरकार आने के बाद नये-नये भवनों का निर्माण शुरू हुआ. गेट वे ऑफ इंडिया, इंडिया गेट व बुलंद दरवाजा की कड़ी में सभ्यता द्वार शामिल हो गया. सभ्यता द्वारा पर महापुरुषों के संदेश पाटलिपुत्र की गौरव गाथा को दिखाता है. कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन की बदौलत देश-दुनिया में बिहार का नाम रौशन हो रहा है.
जुलाई में तैयार होगा पुलिस भवन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में पुलिस भवन तैयार हो जायेगा. यह भवन आठ रेक्टर तक भूकंप की तीव्रता झेलेगा. भवन के सेंट्रल प्वाइंट में आपदा प्रबंधन का कंट्रोल रूम होगा. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास का बनाया जायेगा.
इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद देते हैं कि एक-एक चीज के बारे में ध्यान दिया गया है. भवनों के निर्माण के दौरान उसमें बिजली,पानी, फर्नीचर सहित सारे सामानों को लगाये जाने की बात कही. ताकि बाद में हेरफेर नहीं करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें