Advertisement
माले ने मनाया राज्यव्यापी विरोध दिवस
दुल्हिनबाजार : स्थानीय बाजार में माले के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर लोकतंत्र की हत्या बताते हुए शुक्रवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया. माले कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में गलियों व सड़कों से गुजरे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इसके बाद जुलूस […]
दुल्हिनबाजार : स्थानीय बाजार में माले के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने पर लोकतंत्र की हत्या बताते हुए शुक्रवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया. माले कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में गलियों व सड़कों से गुजरे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
इसके बाद जुलूस सदावह चौक पर पहुंचा. यहां सभा की गयी. इस दौरान पार्टी के दुल्हिनबाजार प्रखंड सचिव अमरसेन ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को कांग्रेस व जेडीएस गठबंधन से कम सीटें प्राप्त हुई हैं. इसके बावजूद भी कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनना लोकतंत्र की हत्या है. मौके पर माले नेता मंगल यादव, पूर्व मुखिया विद्यानंद बिहारी, पूर्व मुखिया आशा देवी, अनंत प्रसाद, शिवशंकर वर्मा, शिवशंकर पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement