17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुस्ती बरतने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई

जिले में चल रही कई सरकारी योजनाओं को लेकर जमीन अधिग्रहण की हुई समीक्षा पटना : जिले में चल रही कई सरकारी योजनाओं विशेष कर बन रहे एनएच, रेलवे लाईन व अन्य एसएच के लिए जमीन अधिग्रहण और अधिगृहीत जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि […]

जिले में चल रही कई सरकारी योजनाओं को लेकर जमीन अधिग्रहण की हुई समीक्षा

पटना : जिले में चल रही कई सरकारी योजनाओं विशेष कर बन रहे एनएच, रेलवे लाईन व अन्य एसएच के लिए जमीन अधिग्रहण और अधिगृहीत जमीन के मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि ने कई योजनाओं के लिए अधिग्रहण में तेजी लाने का निर्देश दिया, जबकि कई योजनाओं में सुस्ती बरतने को लेकर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गयी. कई से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. इनमें सबसे पहले अंचलाधिकारी पुनपुन एवं जिला भू-अर्जन के लिपिकों को कार्य में सुस्ती बरतने को लेकर 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में पटना–गया–डोभी एनएच 83 की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि फुलवारी, पुनपुन, धनरूआ एवं मसौढ़ी अंचलों के कुल 456.18 एकड़ की प्राक्कलित राशि में कुल 1261.1 करोड़ में से 992.19 करोड़ की राशि का आवंटन प्राप्त है, जिसमें 764.87 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. शेष राशि पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बैठक में बख्तियारपुर–खगड़िया एनएच 31 की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, पंडारक, मोकामा एवं घोसवरी अंचलों के कुल 47 ग्रामों में कुल 687.48 एकड़ भूमि के लिए 620.84 करोड़ प्राक्कलित राशि के विरुद्ध 465.95 करोड़ का आवंटन प्राप्त है, जिसमें 362.22 करोड़ वितरित किया जा चुका है. बकास्त भूमि का रैयतीकरण के लिए दायर 261 मामले में से 216 मामले में आदेश हो चुका है. 24 मामले लंबित हैं, जिन्हें अंचलाधिकारी मोकामा को अगले सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया.
इसी प्रकार अथमलगोला अंचल में पांच लाख से ऊपर के भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी, अथमलगोला को निर्देश दिया गया. औंटा दियारा फेज–2 में आवेदन प्राप्त करने हेतु अंचलाधिकारी मोकामा को निर्देश दिया गया. बैठक में फतुहा–हरनौत–बाढ़ एनएच 30 की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बाढ़ एवं दनियावां अंचल के छह ग्रामों में 49.63 एकड़ के लिए प्राक्कलित राशि 99 करोड़ के विरुद्ध प्राप्त आवंटन 69.40 करोड़ में से 48.74 करोड़ राशि वितरित की जा चुकी है. यहां लंबित वादों की संख्या तीन है. 5 लाख से ऊपर के 29 मामले अंचलाधिकारी, दनियावां के यहां लंबित हैं, जिनमें शीघ्र आवेदन प्राप्त करने का निर्देश अंचलाधिकारी दनियावां को दिया गया.
बैठक में करजान एनएच 28 से ताजपुर एनएच 31 को जोड़ने वाली गंगा नदी पर पुल एवं पहुंच पथ की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि कुल 72.76 एकड़ में प्राक्कलित राशि 52.45 करोड़ के विरुद्ध प्राप्त आवंटन 52.43 करोड़ में से 34.91 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. इस सप्ताह में 0.02 करोड़ राशि व्यय की गयी है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन हटाना है, जिसकी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बाढ़ से बख्तियारपुर नयी बड़ी रेल लाईन निर्माण की समीक्षा की
बैठक में बाढ़ से बख्तियारपुर नयी बड़ी रेल लाईन निर्माण की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि बाढ़, बख्तियारपुर एवं अथमलगोला अंचलों के कुल सात गावों में 19.99 करोड़ प्राक्कलित राशि के विरुद्ध कुल 22.34 करोड़ का आवंटन प्राप्त है, जिसमें 09.01 करोड़ राशि वितरित की जा चुकी है. पांच लाख से ऊपर कुल 41 एवाडियों में से मात्र 06 आवेदन प्राप्त है. सभी लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में नेउर–दनियावां नयी बड़ी रेल लाईन निर्माण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि अंचल–पुनपुन, फुलवारीशरीफ, दानापुर, फतुआ एवं दनियावां के कुल 45 गावों के लिए प्राक्कलित राशि 127.09 करोड़ के विरुद्ध 117.39 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त है, जिसमें 101.36 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है. गंगा पाथ वे (दीघा से दीदारगंज) की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि कृष्णा घाट के भूमि स्थानांतरण का मामला त्रुटिपूर्ण रहने के कारण प्रस्ताव अंचलाधिकारी को वापस किया गया है, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें