Advertisement
पटना : हत्या के आरोपितों को जल्द करें गिरफ्तार
डीजीपी ने सभी रेंज आईजी, डीआईजी समेत जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा, गंभीरता से लें सभी मामलों को पटना : पुलिस मुख्यालय ने सभी गंभीर आपराधिक मामले खासकर हत्या के मामलों में विशेषतौर पर फोकस करने का आदेश दिया है. इस मामले में डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी एसपी को पत्र लिखकर खासतौर […]
डीजीपी ने सभी रेंज आईजी, डीआईजी समेत जिलों के एसपी को पत्र लिखकर कहा, गंभीरता से लें सभी मामलों को
पटना : पुलिस मुख्यालय ने सभी गंभीर आपराधिक मामले खासकर हत्या के मामलों में विशेषतौर पर फोकस करने का आदेश दिया है. इस मामले में डीजीपी केएस द्विवेदी ने सभी एसपी को पत्र लिखकर खासतौर से आदेश दिया है.
खासतौर से आईजी और डीआईजी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी थानों में दर्ज हत्या के मामले समेत अन्य गंभीर या चर्चित संगीन आपराधिक मामलों की समीक्षा स्वयं अपने स्तर पर करने के लिए कहा गया है. सभी आईजी और डीआईजी को ऐसे 30-30 मामलों की गहन समीक्षा प्रत्येक महीने करने के लिए कहा गया है. समीक्षा की यह प्रक्रिया अप्रैल महीने के मामलों से ही शुरू करने और इसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपने के लिए कहा गया है.
सभी जिलों को इस बात का सख्त निर्देश दिया गया है कि हत्या के किसी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें शामिल सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें. इसकी रिपोर्ट प्रत्येक महीने पुलिस मुख्यालय को सौंपें.
इसके अलावा अन्य संगीन अपराध खासकर महिला से जुड़े अपराध में भी खासतौर से फोकस कर इसके सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया है. जिन मामलों में लंबे समय से अपराधी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी 15 दिनों के अंदर करने का आदेश विशेषतौर से सभी जिलों को दिया गया है. पूरे राज्य में वर्ष 2017 के दौरान हत्या के 2803 मामले दर्ज थे. इसमें बड़ी संख्या में अभी तक किसी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरों ने सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी महेंद्र प्रसाद की पत्नी व बुजुर्ग महिला राधिका प्रसाद (65) घर के गेट पर बाल पकड़ कर पटक दिया और फिर पैर से एक हाथ दबा कर 50 हजार रुपये कीमत की सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. यह घटना शुक्रवार को साढ़े बारह बजे दिन की है. राधिका प्रसाद अपने घर से अकेले ही हनुमाननगर से कुछ सामान लेने गयी थी.
इसके बाद वे वापस लौटी और अपने घर पर पहुंचने के बाद गेट को खोलने का प्रयास किया. इसी बीच उनका कुछ दूर से पीछा कर रहे दो युवक पहुंचे और उसमें से एक युवक बाइक से उतरा. इसके बाद उसने राधिका प्रसाद का पीछे से बाल पकड़ कर जोर से पीछे की ओर खींचा. जिसके कारण वह नीचे गिर गयी और फिर उसने अपने एक पैर से राधिका प्रसाद के हाथ को दबा दिया.
श्रीमति प्रसाद दर्द से कराह उठी लेकिन उसके बावजूद लुटेरे ने उनके गले से सोने की चेन निकाली और फरार हो गये. महिला ने चिल्लाया तो घर के अंदर रहे महेंद्र प्रसाद बाहर निकले और अपनी पत्नी को लेकर अंदर गये. महिला के हाथ में काफी चोट है.
इसके बाद महेंद्र प्रसाद ने घटना की जानकारी पत्रकार नगर पुलिस को दी और फिर इलाके के सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज खंगाला गया. इसमें बाइक पर सवार दोनों लुटेरे की तस्वीर सामने आयी है. पुलिस उनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement