Advertisement
पटना : पीयू में रिंग बस सेवा के लिए जल्द उठाये जायेंगे उचित कदम
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में रिंग बस सेवा शुरू करने की मांग तेज पकड़ ली है. मंगलवार को पीयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने पीयू में पूर्व की भांति रिंग बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने छात्र संघ की बातों […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में रिंग बस सेवा शुरू करने की मांग तेज पकड़ ली है. मंगलवार को पीयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने पीयू में पूर्व की भांति रिंग बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने छात्र संघ की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बिहार सरकार महिलाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
एवं जल्द-से-जल्द पीयू में रिंग बस सेवा शुरू कराने की दिशा में उचित कदम उठाये जायेंगे. छात्र संघ ने कहा कि पीयू में आधी से ज्यादा छात्राएं पंजीकृत हैं जो पटना के सुदूर इलाकों से पीयू में पढ़ाई करने के लिए आती है और ऑटो चालकों के मनमाने किराये और भद्दे गाने सुनने के लिए मजबूर होती हैं. सिटी राइड एवं किराया वाहनों में ज्यादा यात्री को बैठाया जाता है, जिसमें छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती है.
छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने मंत्री से आग्रह किया कि बिहार सरकार पूर्व से ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए जल्द-से-जल्द पीयू में मौजूद हजारों के संख्या में विशेषकर मगध महिला कॉलेज एवं दरभंगा हाउस की छात्राओं के लिए जल्द से रिंग बस सेवा शुरू किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement