Advertisement
मसौढ़ी : समय पर स्कूल नहीं खुला तो ग्रामीणों ने लगाया ताला
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंडके रेड़बिगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के समय पर नहीं आने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया . ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और उसके मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया .इधर, इसकी सूचना जब विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र सिन्हा व अखिलेश कुमार को हुई […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंडके रेड़बिगहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के समय पर नहीं आने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया .
ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और उसके मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया .इधर, इसकी सूचना जब विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुभाष चंद्र सिन्हा व अखिलेश कुमार को हुई तो वे भागे- भागे सुबह नौ बजे विद्यालय आये, लेकिन ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख रास्ते से ही लौट गये .इधर, ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ रामजी पासवान को दी .बीडीओ के आदेश पर बीईओ योगेंद्र सिंह ने इसकी जांच करायी .बीईओ ने बताया कि तत्काल विद्यालय के दोनों शिक्षकों के वेतन को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में कारवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा गया है .
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रेड़बिगहा में प्रधान शिक्षक समेत दो शिक्षक पदस्थापित हैं . ग्रामीण धनंजय यादव , वार्ड सदस्य राधिका देवी समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय इन दिनों मॉर्निंग है बावजूद शिक्षक एक तो विद्यालय आते ही नहीं हैं.
आते भी हैं तो उनके आने-जाने का समय का निर्धारण नहीं है .मंगलवार को सुबह नौ बजे तक एक भी शिक्षक नहीं आये थे. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया .
बख्तियारपुर / मोकामा : बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में औचक निरीक्षण करने बीडीओ मंगलवार को पहुंचे. इस दौरान विद्यालय में ताला लटका मिला. बीडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. शिक्षकों से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था चौपट होने की शिकायत की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement