13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पुरखों को सम्मानित करने की आदत डालें : राज्यपाल

महावीर चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर समारोह पटना : आठ बार विधायक व दो बार बिहार सरकार में मंत्री रहे स्व महावीर चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर अधिवेशन भवन में समारोह का आयोजन हुआ. महावीर चौधरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद के सभापति हारुण रशीद, […]

महावीर चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर समारोह
पटना : आठ बार विधायक व दो बार बिहार सरकार में मंत्री रहे स्व महावीर चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर अधिवेशन भवन में समारोह का आयोजन हुआ.
महावीर चौधरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद के सभापति हारुण रशीद, नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा व पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि सभी लोगों को पुरखों को सम्मानित करने की आदत डालनी चाहिए. जो कौम अपने पुरखों को भूल जाता है, वह कहीं की नहीं रहता. उन्होंने स्व चौधरी को याद करते हुए कहा कि आज के वक्त में जब दोबारा एमएलए बनना मुश्किल होता है. स्व महावीर चौधरी का समाज में योगदान इसी से पता चलता है कि वे आठ बार एमएलए चुने गये और दो बार मंत्री भी बने.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व महावीर चौधरी के दलित उत्थान व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को याद करते हुए इसे प्रशंसनीय बताया. उन्होंने कहा कि आज उनके पुत्र डॉ अशोक चौधरी उनके बताये रास्ते पर चल कर सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. अपने परिचितों को याद करना सहज बात है, लेकिन उनकी स्मृति में सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को पुरस्कृत करना उससे भी बड़ी बात है.
कार्यक्रम में मुंबई आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकार सिद्धांत भाटिया ने भजन पेश किया. इस मौके पर सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली तीन संस्थाओं को मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें