Advertisement
पटना : छह फेरे लगायेंगी 25 बसें, 15000 करेंगे सफर
सीएम ने किया झंडी दिखाकर रवाना, दौड़ने लगीं बेली रोड पर रिंग बसें ज्ञान भवन से परिवहन से संबंधित कई अाधुनिक सुविधाओं का भी सीएम ने किया लोकार्पण पटना : गुरुवार को ज्ञान भवन से हरी झंडी दिखाकर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बेली रोड रिंग […]
सीएम ने किया झंडी दिखाकर रवाना, दौड़ने लगीं बेली रोड पर रिंग बसें
ज्ञान भवन से परिवहन से संबंधित कई अाधुनिक सुविधाओं का भी सीएम ने किया लोकार्पण
पटना : गुरुवार को ज्ञान भवन से हरी झंडी दिखाकर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बेली रोड रिंग सर्विस की दो बसों को रवाना किया. इनमें से एक रूट नंबर 111 और दूसरी रूट नंबर 111 ए में जानेवाली बस थी. इसी के साथ बेली रोड पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 25 नई बसें दौड़ने लगीं. देर शाम तक बांकीपुर-दानापुर के इस नवसृजित रूट में शहरवासियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बस हर 10 मिनट पर मिलने लगी.
रूट नंबर 111 में चलने वाली बसें गांधी मैदान से स्टेट बैंक मुख्य शाखा की तरफ से होते हुए होटल मौर्या के बगल से फ्रेजर रोड होते हुए पटना जंक्शन तक आती हैं और पटना जंक्शन से फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला पहुंच कर वहां से बेली रोड से राजा बाजार फ्लाइओवर के नीचे से होते हुए सगुना मोड़ और वहां से दानापुर बस स्टैंड तक जा रही है. फिर उसी मार्ग से वापस पटना जंक्शन और गांधी मैदान आ रही है. दूसरा रूट 111 ए है. इसमें चलने वाली बसें गांधी मैदान से सगुना मोड़ तक जा रही है और वहां से दानापुर रेलवे स्टेशन जाती हैं.
बस में हैं 32 सीटें 15 से 20 लोगों के खड़े होने की भी है सुविधा
पटना. 25 बसें गांधी मैदान से दानापुर तक के दोनों नवसृजित रूट पर हर दिन चलेगी. इनमें से हर बस हर दिन छह फेरे लेगी. बस में 32 सीटें हैं और पाथ वे में 10-15 लोग खड़े भी हो सकते हैं. कई लोग बीच के स्टॉपेज में भी चढ़ेंगे उतरेंगे. इसके कारण सब मिला कर हर दिन लगभग 15 हजार शहरवासी इन बसों का इस्तेमाल करेंगे और उन्हें सस्ता परिवहन मिलेगा. लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को इससे बहुत सुविधा होगी.
हैंड हैंडलिंग डिवाईस दिये, ई-चालान शुरू
गुरुवार से ई-चालान काटने की भी शुरुआत हो गई . इसका उद्घाटन बटन दबाकर मुख्यमंत्री ने किया. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को तीन हैंड हैंडलिंग डिवाईस दिये गये हैं, जिसके माध्यम से नगद या ईपेमेंट से वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जायेेगा. अगले तीन चार दिनों में हैंड हैंडलिंग डिवाइस की संख्या बढ़ाकर 10 कर की जायेगी.
15 जिलों के डीटीओ कार्यालय का शिलान्यास
सीएम ने ज्ञानभवन से ही शिलापट्ट अनावरण के द्वारा प्रदेश के 15 जिलों के डीटीओ कार्यालय का शिलन्यास किया. इनमें से हर एक के निर्माण पर 2 से 2.5 करोड़ का खर्च होगा और कुल 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement