Advertisement
पटना : प बंगाल के अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने किया बरामद
पटना : पश्चिम बंगाल के अपहृत व्यवसायी उपेन घोष को पटना पुलिस की टीम ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मारुति नगर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया मात्र दो लाख के विवाद के कारण दस दिनों से अगवा कर अपने घर में बंधक बना कर रखा […]
पटना : पश्चिम बंगाल के अपहृत व्यवसायी उपेन घोष को पटना पुलिस की टीम ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मारुति नगर इलाके से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया
मात्र दो लाख के विवाद के कारण दस दिनों से अगवा कर अपने घर में बंधक बना कर रखा था और मारपीट करने के साथ ही सही ढ़ंग से खाना नहीं दिया जाता था. गायब होने की जानकारी उपेन घोष की बेटी ने एसएसपी मनु महाराज को दी और फिर फोन व गुगल मैप लोकेशन के माध्यम से अरुण कुमार के घर तक पुलिस पहुंच गयी और फिर बरामदगी के साथ ही अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी कर ली गयी.
दो लाख रुपये के लिए घर ला कर बना लिया था बंधक : बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के रेडियेशन प्लांट कंपनी के कर्मचारी उपेन घोष अचानक ही पटना आने के बाद गायब हो गये और उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया.
उपेन घोष की तलाश परिजनों ने की और जब वे नहीं मिले तो अंतम में 30 अप्रैल को उपेन घोष की बेटी नेएसएसपी मनु महाराज को जानकारी दी और एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को बरामद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की और उपेन घोष के मोबाइल के माध्यम से गूगल मैप की मदद से लोकेशन लेकर मात्र 12 घंटे के अंदर वहां पहुंच गयी, जहां उपेन घोष को बंधक बना कर रखा गया था.
बताया जाता है कि उपेन घोष साउथ दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना के तहत बेलबारी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले उपेन घोष व नवीन कुमार सिंह के साथ अरुण कुमार की रेडिएशन प्लांट लगाने के लिए एक डील हुई थी. इस काम के लिए नवीन व उपेन को अरुण कुमार ने दो लाख रुपये दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement