Advertisement
पटना : वैन चालक की हो रही पहचान, गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज
पटना : वैन के नाला में गिरने के मामले में पुलिस ने अपने ही बयान पर गर्दनीबाग थाने में चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में फिलहाल वाहन चालक का नाम नहीं है. उसके गाड़ी के नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है इसके लिए डीटीओ कार्यालय से […]
पटना : वैन के नाला में गिरने के मामले में पुलिस ने अपने ही बयान पर गर्दनीबाग थाने में चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी में फिलहाल वाहन चालक का नाम नहीं है. उसके गाड़ी के नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है इसके लिए डीटीओ कार्यालय से संपर्क साधा गया है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज होने की पुष्टि की.
नाले के सिल्ट को समझा सड़क
सूत्रों के अनुसार यह बात सामने आयी है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए ड्राइवर तेज गति से वैन चलाता हुआ गर्दनीबाग पहुंचा. एक फ्लैंक पर धरनार्थी के होने के कारण उसने दूसरे फ्लैंक से गाड़ी निकालने का प्रयास किया, तो नाले के सिल्ट को सड़क समझ लिया और उस पर गाड़ी चढ़ा कर निकालने का प्रयास किया और इसी दौरान चक्का स्लिप कर गया और वैन नाले में जा गिरी. वैन चालक तो निकल गया, लेकिन गाड़ी डूबने लगी और अंदर बैठे बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गयी. बच्चों की सीट पर पानी आ चुका था और बच्चों की हालत खराब थी. कुछ बच्चों को चोट भी लगी. कुछ ही दूरी पर कंप्यूटर शिक्षक मजदूर दिवस को लेकर फावड़ा और खंती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे तुरंत ही वहां से दौड़े और खंती और फावड़ा की मदद से खिड़की के शीशे को फोड़ा और एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया. इसके बाद पुलिस भी पहुंच गयी और सभी बच्चों को गर्दनीबाग अस्पताल लाया गया.
जहां सभी की हालत चिकित्सकों ने ठीक बतायी और फिर परिजनों के हवाले कर दिया गया. वैन में सवार बच्चों की उम्र 7 वर्ष से लेकर 13 वर्ष तक थी. घटनास्थल पर मौजूद कंप्यूटर शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि वैन चालक ने नाले के सिल्ट को सड़क समझ कर उस ओर से गाड़ी निकालने का प्रयास किया, लेकिन सिल्ट पर चक्का पड़ते ही स्लिप कर गया और वैन नाले में जा गिरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement