11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के अतुल्य वर्मा स्टेट टॉपर शुभम को गणित में 120 में 120

जेईई मेन का रिजल्ट जारी. विजयवाड़ा के सूरज कृष्णा बने नेशनल टॉपर पटना : देश भर के इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्ण ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश के […]

जेईई मेन का रिजल्ट जारी. विजयवाड़ा के सूरज कृष्णा बने नेशनल टॉपर

पटना : देश भर के इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के भोगी सूरज कृष्ण ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश के ही हेमंत कुमार चोडीपिल्ली ने हासिल किया. तीसरा स्थान पर राजस्थान के पार्थ लटूरिया हैं. इसमें बड़ी संख्या में बिहार के विद्यार्थी सफल हुए हैं. पटना के अतुल्य कुमार वर्मा ने बिहार-झारखंड में टॉप किया है, जबकि उनकी ऑल इंडिया रैंक 17 है़ उन्हें 360 में 338 अंक मिले हैं.
अंक के अाधार पर अतुल्य टॉप-8 की सूची में शामिल हैं. वहीं, पटना के शुभम ने गणित ने 120 में 120 अंक प्राप्त किये हैं, जबकि कुल प्राप्तांक 237 हैैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 2176 है. सीवान के सुमित 282 प्राप्तांक के साथ सेकेंड स्टेट टॉपर हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 520 है.
एक से छठी रैंक पर रहे छात्रों को मिले 350 अंक : परीक्षा में जमशेदपुर निवासी राहुल तिवारी 335 अंकों के साथ सूची में
पटना के अतुल्य…
22वें स्थान पर हैं. इस तरह परीक्षा में
335 से अधिकतम 350 अंक हासिल करनेवालों में कुल 22 छात्र हैं. इनमें छह छात्रों को अधिकतम 350-350 अंक मिले हैं. उन्होंने क्रमश: एक से छठी रैंक हासिल की है. इसी तरह 7 से 9वीं रैंक पर रहे तीन छात्रों को 345 अंक मिले हैं. 10वीं रैंक वाले एक छात्र ने 341 अंक प्राप्त किये हैं, जबकि 11 से 16वीं रैंक वाले छात्रों को 340 अंक मिले हैं. 17वीं व 18वीं रैंक पर रहे छात्रों को क्रमश: 338 व 337 अंक मिले हैं. 336 अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों क्रमश: 19वीं व 20वीं और 335 अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को 21वीं व 22वीं रैंक मिली है.
180331 लड़के व 50693 लड़कियां सफल
जेईई मेन में उत्तीर्ण होने वालों में 180331 लड़के और 50693 लड़कियां हैं. उत्तीर्ण छात्रों में सामान्य श्रेणी के 111275 उम्मीदवार हैं. ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के 65313, अनुसूचित जाति के 34425 और अनुसूचित जनजाति के 17256 उम्मीदवार पास हुए हैं. दिव्यांग श्रेणी में 2755 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए सीबीएसइ ने आठ अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन व 15 व 16 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था.
वर्ष 2018 की संभावित सीट मिट्रिक्स
आईआईटी 10,988
एनआईटी17,868
ट्रिपल आईटी 3,433
जीएफटीआई 3,919
20 टॉप रैंक नाम अंक राज्य
1 बी सूरज कृष्ण 350 आंध्रप्रदेश
2 केवीआर हेमंत कुमार 350 आंध्रप्रदेश
3 पर्थ लटूरिया 350 राजस्थान
4 प्रणव गोयल 350 हरियाणा
5 गट्टू मिराया 350 तेलंगाना
6 पवन गोयल 350 राजस्थान
7 भास्कर अरुण गुप्ता 345 राजस्थान
8 डाकारापू भारथ 345 आंध्रप्रदेश
9 सिमरप्रीत सिंह सलूजा 345 दिल्ली
10 गोसुला विनायक श्रीवर्धन 341 तेलंगाना
11 नवीन सिंघल 340 राजस्थान
12 आयुष गर्ग 340 हरियाणा
13 लय जैन 340 राजस्थान
14 जटोथ शिवा तरुण 340 तेलंगाना
15 पिन्नाम रेड्डी लोकेश्वर रेड्डी 340 आंध्रप्रदेश
16 करन अग्रवल्ला 340 राजस्थान
17 अतुल्य कुमार वर्मा 338 बिहार
18 अनिरुद्ध पनिगढ़ी 337 दिल्ली
19 यश गुप्ता 336 राजस्थान
20 अनुभव साकिया 336 राजस्थान
बिहार के टॉपर्स
नाम अंक एआईआर स्टेट रैंक निवासी
अतुल्य 338 17 01 पटना
सुमित 282 520 02 सीवान
अरशद 278 602 03 पटना
सिद्धार्थ 272 747 04 पटना
प्रतीक 266 922 05 पटना
रिशु 260 1113 06 बेगूसराय
20 मई को जेईई एडवांस्ड, रजिस्ट्रेशन कल से
जेईई मेन में सफल अभ्यर्थी 20 मई को आयोजित होनेवाली जेईई एडवांस्ड (ऑनलाइन परीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके लिए दो मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. रिजल्ट 10 जून को जारी किया जायेगा.
कोई नहीं छू सका पिछला रिकॉर्ड
पिछले वर्ष की तरह इस बार जेईई मेन का कटऑफ तो घटा ही, पिछले वर्ष अधिकतम प्राप्तांक के रिकॉर्ड के करीब कोई भी छात्र नहीं पहुंचा. पिछले वर्ष राजस्थान के उदयपुर के छात्र कल्पित ने इस परीक्षा में कुल 360 में 360 अंक अर्जित किये थे. लेकिन इस बार कोई अभ्यर्थी इस स्कोर तक नहीं पहुंच सका. इस बार यह स्कोर 350 पर ही रह गया.
2.31 लाख बैठेंगे जेईई एडवांस्ड में
परीक्षा में कुल 10.74 लाख उम्मीदवार बैठे थे, जिनमें कुल 2.31 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए उत्तीर्ण हुए हैं. जेईई एडवांस्ड आईआईटी व इंडियन स्कूल आॅफ माइंस, धनबाद के लिए प्रवेश परीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें