पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (जेईईमेन 2018) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जेईई मेन में कुल 231024 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जनरल कैटोगरी से 111275 अभ्यर्थी, ओबीसी से 65313 अभ्यर्थी, एससी से 34425 अभ्यर्थी, एसटी से 17256 अभ्यर्थी व दिव्यांग कोटे से 12755 अभ्यर्थी उर्तीण हुए हैं. इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश की रहने वाली भोगी सूरज कृष्णा को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, बिहार के अतुल्य कुमार वर्मा को 17वां स्थान प्राप्त हुआ है. पटना के बाकरगंज के रहने वाले अतुल्य कुमार वर्मा ने 360 में से 338 अंक हासिल किये हैं.
अतुल्य कुमार वर्मा ने कहा, मेरी सफलता का श्रेय मेरे मां बाप और टीचर्स को जाता है. मैंने केवल मन लगाकर स्टडी की और आज नतीजा सबके सामने है. अतुल्य के पिता अशाेक कुमार वर्मा एडवोकेट हैं वहीं मां शिल्पी वर्मा हाउसवाइफ है. अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी को श्रेय देने वाले अतुल्य कहते हैं, सफलता को हासिल करने के लिए मैंने हर रोज छह से आठ घंटे की मेहनत की. अतुल्य का इरादा जेईई एडवांस को क्लियर करने के बाद आईआईटी दिल्ली में नामांकन लेने का है. वह कहते हैं, शुरू से ही मेरा रूझान कंप्यूटर साइंस के प्रति था. इसी में आगे की स्टडी करूंगा. अतुल्य ने सेंट पॉल से हाई स्कूल क्लियर किया था. जबकि, सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं का एग्जाम दिया है.
जेईई मेन 2018 परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है. सीबीएसई ही आज अपने आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दीहै. परिणाम ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा दोनों के लिए घोषित किया गया है. जेईई मेन में बिहार में 53 हजार अभ्यर्थीशामिल हुए थे.
आनंद सुपर-30 के 30, अभ्यानंद सुपर-30 के 26 छात्रों ने मारी बाजी
पटना के आनंद सुपर-30 का दावा है कि उनके संस्थान के सभी 30 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस के लिए क्ववालिफाई किया है. वहीं अभयानंद सुपर 30 संस्थान के 29 में से कुल 26 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस संस्थान के रवि कुमार सुमन को एससी कैटगरी में देशभर में 35वां स्थान मिला है, जबकि सत्येश राज को पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है. उधर, आंनद कुमार सुपर -30 के 30 में 30 छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी है. आनंद कुमारकेमुताबिक सुपर-30 के सभी स्टूडेंट्स जेईई मेन में सफल हुए हैं. सभी क्वालिफाई स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में भी सफल होंगे.
बता दें कि इस साल जेईई मेन का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल और ऑनलाइन एग्जाम 15 और 16 अप्रैल को आयोजित करवाये गये थे. जेईई मेन 2018 का आंसर की 24 अप्रैल को सीबीएसई द्वारा जारी किया गया था. पेपर I और पेपर II के रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी है और जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन 2018 का ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम दिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहारमें अन्य सफल अभ्यर्थी
– आरा : एलआइसी एजेंट के बेटे ने जेईई मेन की परीक्षा में 7679 रैंक हासिल किया है. जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाला हिमांशु कुमार अगिआंव प्रखंड के ताराचक गांव के रहने वाले महीप कुमार सिन्हा का पुत्र है. हिमांशु ने टेन सीजीपीए के साथ जॉ पॉल स्कूल से मैट्रिक पास किया था. इसके बाद मॉडल इंस्टिच्यूट से उसने इंटर की पढ़ाई की. इंटर में भी वह स्कूल का टॉपर था. शुरू से ही मेधावी हिमांशु ने आरा शहर से मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल पटना में कोचिंग किया और कड़ी मेहनत की बदौलत जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता हासिल की.
– गोपालगंज : बरौली प्रखंड के देवापुर उपाध्याय टोला के रहनेवाले शिक्षक अशोक कुमार उपाध्याय व शिक्षिका सरोज देवी के पुत्र अमन उपाध्याय ने सामान्य कोटि से जेईई मेंस में ऑल इंडिया 13623वां रैंक पाया है. अमन एसएमडी कॉलेज जलालपुर का छात्र है. अमन के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था और उसे बेहतर इंजीनियर बनकर देशहित में सेवा करने की तमन्ना थी. अमन ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि हर रोज आठ घंटे की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज यह सफलता मिली.
– गोपालगंज : शहर के राजवाही कॉलोनी निवासी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह व निभा देवी के पुत्र व वीएम इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष सिंह को सामान्य कोटि से जेईई मेंस में ऑल इंडिया 55018वां रैंक मिला है. आशुतोष ने जिले में रहकर ही जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी की थी. उसकी इस सफलता से परिजनों में काफी हर्ष है और माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.आशुतोषने डीएवी हाईस्कूल में पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें काफी अच्छे अंक आये थे. अभी वह वीएम इंटर कॉलेज का छात्र है और हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षा भी दी है, जिसका रिजल्ट आने वाला है.
जेईई एडवांस का रजिस्ट्रेशन2मई से
जेईई मेन में सफल अभ्यर्थी अब जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करायेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेईई एडवां के लिए बुधवार, 2 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ होगी. इसकी अंतिम तिथि व समय 7 मई शाम 5:00 बजे है. रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई है. जेईई एडवांस की आधाकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. उल्लेखनीय है कि जेईई एडवांस (परीक्षा) 20 मई को है. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे और दूसरी पाली का संचालन दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा.
जेइइ में कम स्कोर वाले भी पा सकते हैं टॉप कॉलेजों में एडमिशन
पटना. जेइइ में कम स्कोर लाने वाले छात्र-छात्राएं भी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों-विश्वविद्यालयों में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार से मान्यता प्राप्त कई निजी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय है जहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होकर छात्र-छात्राएं आसानी से एडमिशन ले सकते हैं. कई बड़े निजी विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय स्तरीय काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होकर छात्र-छात्राएं सीट पा सकते है. आवश्यकता इस बात की है कि छात्र-छात्राओं को इस बात का पता होना चाहिए कि देश के किन-किन निजी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में पढ़ाई का स्तर उच्च है. इंफ्रास्ट्रक्चर लैब लाइब्रेरी इत्यादि पर्याप्त हैं या नहीं, प्लेसमेंट रिमॉर्ड कैसा रहा है इत्यादि. कॉलेज का स्तर समझने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा कराया गया एनआइआरएफ रैकिंग महत्वपूर्ण है. जो केंद्र सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनआइआरएफइंडिया डॉट ऑर्ग पर उपलब्ध है. इसके अलावे अन्य कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों का स्तर जानने-समझने में कैरियर काउंसलर मददगार हो सकते है.