पटना : हाईकोर्ट के निर्देश पर पटना डीएम ने कमेटी बनायी है, जो कचरा उठाव से संबंधित योजना बनायेगी और मॉनीटरिंग भी करेगी. गर्दनीबाग अस्पताल के बगल में सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट है, जहां नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के कूड़ा प्वाइंटों से उठाया गया कचरा गिराया जाता है. यहां से कॉम्पैक्टर के माध्यम से बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड ले जाया जाता है. सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से रोजाना शत-प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित करना है, लेकिन 50 से 60 प्रतिशत ही कचरा रोजाना उठता है.
इसके अलावा निगम क्षेत्र में सैकड़ों प्वाइंट हैं, जहां से नियमित कचरे का उठाव नहीं होता है. हाईकोर्ट ने निगम व जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि नियमित कचरे का उठाव सुनिश्चित करें.