Advertisement
पटना : जाम से सेतु को नहीं मिल रहा छुटकारा, बीस दिनों से है ऐसी ही स्थिति
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था से एनएच पर भी वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया है. बीते बीस दिनों से यह स्थिति कायम है. शुक्रवार की सुबह से ही एनएच पर पूरब में दीदारगंज से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति कायम थी. कुछ इसी तरह […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था से एनएच पर भी वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया है. बीते बीस दिनों से यह स्थिति कायम है. शुक्रवार की सुबह से ही एनएच पर पूरब में दीदारगंज से लेकर पश्चिम में नंदलाल छपरा तक जाम की स्थिति कायम थी. कुछ इसी तरह की स्थिति स्थिति सेतु पर भी बनी हुई थी.
दरअसल, शादी-ब्याह का मौसम होने की वजह से यात्री वाहनों के साथ-साथ बालू लदे ट्रकों व मालवाहक वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में जाम लगा रहा. लंबी कतार के बीच ओवर टेक करते वाहन से जाम की समस्या गंभीर बनी हुई थी. इसी बीच 36 नबंर पाया के पास ट्रक खराब होने की वजह से समस्या और गहरा गयी. जाम में फंसे वाहन सरपट दौड़ने के बदले सड़कों पर रेंग रहे थे. दोपहर में थोड़ी राहत रही. खासतौर पर यात्री वाहन कम चलने, मालवाहक वाहनों व ट्रकों से रोके जाने से अन्य वाहन सरपट दौड़ रहे थे, लेकिन शाम चार बजे के बाद समस्या फिर गहराने लगी.
क्या है मामला
दरअसल मामला यह है कि सेतु पर वनवे परिचालन व्यवस्था होने की स्थिति में पूर्वी लेन पर ही पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना वाहनों की आवाजाही होती है.नतीजतन धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन होने की स्थिति में जीरो माइल तक जाम लग जाता है.
इस परिस्थिति में एनएच पर भी इसका असर पड़ता है क्योंकि महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है.ऐसे में जाम में फंसे वाहनों में सवार यात्री कैद की स्थिति में थे, वे चाह कर भी इधर-से-उधर नहीं जा पा रहे थे. इसका असर पुरानी बाईपास व पीपा पुल गायघाट में दिखता है. यहां भी वाहनों का दबाव कायम रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement