Advertisement
पटना : 10 मई तक डीएम ने अनुपयोगी शौचालयों की मांगी रिपोर्ट
पटना : जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति कुमार रवि की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दानापुर, पंडारक, पुनपुन, बिहटा, फतुहा, बाढ़, पालीगंज, दनियावां, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी एवं नौबतपुर को निर्देश दिया […]
पटना : जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति कुमार रवि की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दानापुर, पंडारक, पुनपुन, बिहटा, फतुहा, बाढ़, पालीगंज, दनियावां, मनेर, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी एवं नौबतपुर को निर्देश दिया कि बंद शौचालय का सर्वेक्षण 10 मई तक पूरा कराकर रिपोर्ट भेज दें.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 मई तक अपने अपने प्रखंड के सभी पंचायत की रिपोर्ट तैयार कराकर वार्ड सभा, ग्राम सभा एवं प्रखंड अनुश्रवण इकाई के द्वारा अनुमोदन कराकर भेजें. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस भी प्रखंड में जो ग्राम पंचायत ओ.डी.एफ. हो चुके हैं वहां के योग्य लाभर्थियों का शत-प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर प्रतिवेदन दें.
पूर्व में भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ओ.डी.एफ. वार्ड, ग्राम एवं पंचायत के लंबित भुगतान जांचोपरांत नियमानुसार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जो अभी तक नहीं मिला. यह ठीक नहीं है. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिलें में कुल 47 ग्राम पंचायतों को समुदाय के द्वारा ओ.डी.एफ. घोषित किया जा चुका है. तीन ऐसे ग्राम पंचायत है जिनका पोर्टल पर शत-प्रतिशत इंट्री नहीं हो पाया है. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्-प्रतिशत इंट्री पांच मई तक करा दें. उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी समन्वयक, जीविका के कर्मी तथा सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement