Advertisement
बिहार : हादसे रोकने को 119 स्कूलों के सामने बनेंगी जेब्रा क्रॉसिंग
सुविधा. पथ निर्माण मंत्री ने सड़क सुरक्षा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम वाहनों को किया रवाना पटना : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए राज्य में 15 स्टेट हाइवे व एक नेशनल हाइवे के किनारे बने 119 स्कूलों के सामने सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग व रंबल स्ट्रिप बनेगी. स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने […]
सुविधा. पथ निर्माण मंत्री ने सड़क सुरक्षा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम वाहनों को किया रवाना
पटना : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए राज्य में 15 स्टेट हाइवे व एक नेशनल हाइवे के किनारे बने 119 स्कूलों के सामने सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग व रंबल स्ट्रिप बनेगी. स्कूली बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे. मन से सच्चे स्कूली बच्चे कार्यक्रम के जरिये घर-घर सड़क सुरक्षा संदेश भेजने की तैयारी है.
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने सड़क सुरक्षा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के तहत 10 वाहनों को राज्य के चारों ओर रवाना किया. बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है. पहले चरण में 15 स्टेट व एक नेशनल हाईवे के किनारे अवस्थित 119 विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों की जानकारी देने के साथ सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किया जायेगा.
नंद किशोर यादव ने स्टेट हाईवे के किनारे अवस्थित सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. साथ ही ऐसे स्कूलों के सामने स्टेट हाईवे पर ‘जेब्रा क्रॉसिंग’ व ‘रंबल स्ट्रिप’ बनाने का विभाग को आदेश दिया है, ताकि बच्चे सुरक्षा पूर्वक सड़क पार कर सकें. ‘जेब्रा क्रॉसिंग’ व ‘रंबल स्ट्रिप’ बनने से हाईवे पर वाहनों की गति स्वत: धीमी हो जायेगी.
बच्चों को जागरूक करने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा पहले चरण में 15 हजार स्कूली बच्चों को जागरूक करने का लक्ष्य था, लेकिन अच्छे परिणाम आने पर इसे बढ़ा कर 30 हजार से अधिक बच्चों को जागरूक करने का लक्ष्य है.
कार्यक्रम के प्रति बढ़ी दिलचस्पी को देखते हुए विभाग ने स्टेट हाईवे के किनारे अवस्थित सभी स्कूली बच्चों को चालू वितीय वर्ष के अंत तक निश्चित रूप में जागरूकता कार्यक्रम में कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इस कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकों का भी भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है. सड़क सुरक्षा के संबंध में अच्छे कार्य करने वाले स्कूलों को चिह्नित कर प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
मंत्री ने कहा कि राज्य में 4917 किलोमीटर एनएच, 4005 किमी स्टेट हाईवे व 11,145 किमी जिला सड़कें हैं. सूबे में एनडीए की सरकार के पहले चरण से ही सड़कों की दशा में सुधार को प्राथमिकता दी गयी. सड़कों के हालात बदलने व निर्माण की गति तेज होने से वाहनों का रफ्तार बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement