पटना : किशनगंज के कांग्रेस विधायक तौफिक आलम आज अपनी पत्नी का गौना कराने गये. इस मौके पर नीतीश कुमार भी विधायक को बधाई देने पहुंचे.
उन्होंने मौके पर विधायक को सेहरा भी पहनाया. ज्ञात हो कि तौफिक आलम की पिछले साल शादी हुई थी, लेकिन दुल्हन की विदाई इस साल हुई. खबर है कि नीतीश कुमार के जाने के बाद विधायक के समर्थकों ने खूब गोलियां दागी.
आलम की पत्नी की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, जिसे डेढ लाख रुपये देकर दिल्ली से मंगाया गया था. विधायक अपने समर्थकों के कारण विवाद में आ गये हैं.