11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मैथ और सामान्य अध्ययन से लड़नी पड़ी लड़ाई

सेना की अलग-अलग विंग में 415 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित हुई परीक्षा पटना : सेना और नौसेना में अधिकारियों के चयन के लिए रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा शहर के 72 केंद्र पर शांतिपूर्ण आयोजित हुई. एनडीए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित हुई परीक्षा दो पाली में सुबह 10 […]

सेना की अलग-अलग विंग में 415 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित हुई परीक्षा
पटना : सेना और नौसेना में अधिकारियों के चयन के लिए रविवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा शहर के 72 केंद्र पर शांतिपूर्ण आयोजित हुई. एनडीए संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित हुई परीक्षा दो पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे (पत्र 1 गणित) और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे (पत्र 2 सामान्य योग्यता जांच) हुई.
फर्स्ट सीटिंग में टेस्ट देकर निकले स्टूडेंट्स काफी मायूस नजर आ रहे थे.मगध महिला कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले कई स्टूडेंट्स ने बताया कि समय कम रहने के कारण कई प्रश्न को तो देख भी नहीं पाये. गणित का पेपर भी काफी कठिन था. वहीं स्टूडेंट्स को सामान्य योग्यता के प्रश्न काफी इजी लगे. रिजनिंग ने थोड़ा उलझा दिया. वहीं सेकेंड सीटिंग के एग्जाम देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि सामान्य अध्ययन के प्रश्न ने भी थोड़ा परेशान किया. साइंस के साथ जनरल स्टडीज पर भी ध्यान देने की जरूरत थी.
फर्स्ट पेपर में 300 मार्क्स के मैथ्स
फर्स्ट पेपर मैथ्स में 300 मार्क्स के प्रश्न पूछे गये. इसमें अल्जेबरा, ट्रिगोनामेट्री, कैलकुलस, ज्योमेट्री आदि के सवालों का स्टूडेंट्स को सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा पेपर 600 मार्क्स का जनरल एबिलटी का था. इसमें जनरल स्टडीज और इंग्लिश के प्रश्न पूछे गये. इंग्लिश के 200 मार्क्स और सामान्य अध्ययन के 400 मार्क्स के प्रश्न थे. सामान्य अध्ययन के अंतर्गत साइंस, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, करेंट अफेयर्स के ज्यादा सवाल पूछे गये.
सेना के 360, नवल एकेडमी के 55 पदों पर होगी भर्ती
दो जनवरी, 2019 से प्रारंभ होने वाले एनडीए के 141वें
और इंडियन नेवल एकेडमी के 103वें (आईएमएसी) कोर्स के लिए होने वाली एनडीए एंड एन यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी (1) परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिनों में जारी कर दिया जायेगा. इसके तहत सेना की अलग-अलग विंग में लगभग 415 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. इसमें एनडीए के 360 पद हैं, जिसमें आर्मी के 208, नेवी के 60 और एयरफोर्स के 92 पद हैं. वहीं 55 पद नेवल एकेडमी के लिए है.
एनडीए के 141वें के लिए लिखित परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिंडेट्स को एसएसबी के लिए बुलाया जायेगा. जिसमें कैंडिडेट की पर्सनालिटी, नॉलेज, बिहेवियर, बातचीत करने के ढंग के साथ ऑफिसर बनने के लायक क्वालिटी देखी जायेगी. एसएसबी पांच दिन तक चलता है. जिसमें पहले दिन स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. स्क्रीनिंग क्वालिफाई न करने वाले कैंडिडेट्स पहले ही दिन बाहर हो जायेंगे, बाकी कैंडिडेट्स को चार दिन तक कई टेस्ट से गुजरना पड़ेगा.सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को चार साल की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें तीन साल की ट्रेनिंग कॉमन होती है. आखिरी साल विंग के हिसाब से ट्रेनिंग होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें