पटना : अब जन्म प्रमाणपत्र बनाने की निगरानी सॉफ्टवेयर से की जा रही है. इससे एक ही बच्चे के दो जन्म प्रमाणपत्र बनने पर रोक लग सकेगी. हाल में शिकायत मिली थी कि एक ही बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र बनाने को लेकर दो-तीन रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं. इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही निगम से जन्म प्रमाणपत्र निर्गत किया गया है. इसको लेकर पटना नगर निगम के निबंधक द्वारा गहन निगरानी की जा रही है.
Advertisement
अब दो जन्म प्रमाणपत्र बनाने पर कसेगी नकेल
पटना : अब जन्म प्रमाणपत्र बनाने की निगरानी सॉफ्टवेयर से की जा रही है. इससे एक ही बच्चे के दो जन्म प्रमाणपत्र बनने पर रोक लग सकेगी. हाल में शिकायत मिली थी कि एक ही बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र बनाने को लेकर दो-तीन रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं. इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही निगम […]
नामांकन के हिसाब से घटायी-बढ़ायी जाती है
उम्र : एक वर्ष आयु तक के बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाने को लेकर शपथ पत्र और बीडीओ से स्वीकृति की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, एक वर्ष से अधिक आयु वालों को शपथ पत्र के साथ बीडीओ से स्वीकृति का प्रावधान है. बच्चों का नामांकन समय पर नहीं हुआ, तो अभिभावक स्कूलों द्वारा तय आयु के अनुसार दोबारा-तिबारा शपथपत्र देकर स्वीकृति ले लेते हैं.
एक से अधिक जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले आवेदनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. हाल में एक ऐसा आवेदन सामने आया, जिसे रद्द कर दिया गया. आवेदक पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इस पर नकेल कसा जायेगा.
डॉ महेंद्र प्रसाद, निबंधक, पटना नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement