पटना : रेलवे सुरक्षा बल के झाझा पोस्ट के जवानों ने झाझा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से देसी हथियारों के साथ युवक को दबोचा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि झाझा स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस में से संदिग्ध युवक पकड़ा गया था. जांच हुई तो उसके पास से पांच देसी पिस्टल एवं चार स्पेयर मैगजीन बरामद हुए.
दबोचे गये युवक का नाम मो कासिम है. वह मुंगेर जिले के सीताकुंड वर्धा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि हथियार उसे टाटा में डिलिवर करने के लिए दिया गया था. रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आगे की कार्रवाई के लिए केस राजकीय रेल पुलिस झाझा काे सौंप दिया गया है.