Advertisement
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज के एडऑन कोर्सेज में नामांकन शुरू
एडऑन कोर्स से दें कैरियर को उड़ान पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे एड ऑन कोर्सेज मे नामांकन शुरू हो चुका है. कॉलेज में एड ऑन कोर्स में पांच कोर्सेज- फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, बिजनेस इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और हेल्थ ब्यूटी एंड कल्चर शामिल हैं. ये सभी कोर्स एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स हैं. […]
एडऑन कोर्स से दें कैरियर को उड़ान
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में चल रहे एड ऑन कोर्सेज मे नामांकन शुरू हो चुका है. कॉलेज में एड ऑन कोर्स में पांच कोर्सेज- फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, बिजनेस इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और हेल्थ ब्यूटी एंड कल्चर शामिल हैं. ये सभी कोर्स एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स हैं. प्लस टू के बाद छात्राएं इसमें एप्लाई कर सकती हैं.
इस कोर्स को छात्राएं ग्रेजुएशन के साथ-साथ ही कर सकती हैं. इस तरह वे सामान्य कोर्स के साथ ही एड ऑन कोर्स करते हुए अपने कैरियर में ऊंची उड़ान भर सकती हैं. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि सिंह ने बताया कि नये सत्र से इन कोर्सेज के लिए छात्राओं को एडमिशन के वक्त ही जागरूक किया जायेगा, ताकि इन कोर्सेज के लिए छात्राओं में ज्यादा-से-ज्यादा जागरूकता आये.
फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस इंग्लिश आ रहा है पसंद : इन सभी कोर्सेज में से अभी फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस इंग्लिश में छात्राओं की संख्या अधिक है. नये सत्र के लिए अभी से छात्राएं नामांकन लेने के लिए आ रही हैं. फैशन डिजाइनिंग में 30 सीटें हैं और फीस आठ हजार रुपये है. वहीं बिजनेस इंग्लिश में कुल 30 सीटें हैं और कोर्स फीस 6 हजार है. फैशन डिजाइनिंग में छात्राओं को कपड़े डिजाइन करना, सिलाई करना, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग और अन्य चीजें सिखायी जाती हैं.
नये सत्र से विभाग की सारी मशीनें और अन्य चीजों को रिपेयर कराया जायेगा. साथ ही नये संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं बिजनेस इंग्लिश में छात्राओं को बेसिक ग्रामर से लेकर प्रतियोगिता स्तर की इंग्लिश पढ़ायी जाती है. अभी विभाग में तीन शिक्षक हैं. नये सेशन से छात्राओं के लिए विभिन्न एक्ट, प्रेजेंटेशन और ऑडियो विजुअल क्लासेज की भी शुरुआत होगी.
नये सत्र से कम हो सकती है फीस
नये सत्र से जर्नलिज्म कोर्स की फीस कुछ कम की जायेगी. अभी छात्राओं को इस कोर्स के लिए सात हजार रुपये फीस देनी पड़ रही है. फीस कितनी कम होगी यह अभी तय नहीं किया गया है. अभी फिलहाल इस बैच में मात्र पांच ही छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं और सीट 30 हैं. नये सत्र से छात्राओं के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. ऑडियो-वीडियो क्लासेज की व्यवस्था कॉलेज में की जायेगी. इसके अलावा छात्राओं के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट और हेल्थ ब्यूटी एंड कल्चर कोर्सेज भी हैं. दोनों की फीस पांच हजार रुपये है और इनमें भी 30 सीटें हैं. इन दोनों विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement