12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार हुई बीसीए की एजीएम कुर्सी बचाने को चली गयीं चालें

बिहार क्रिकेट. पटना के सचिव को नहीं लेने दिया गया बैठक में हिस्सा बदले गये लोकपाल, पिछले वाले की शिकायत पर मीटिंग में नहीं हुई चर्चा पटना/राजगीर : राजगीर में हुई बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के एनुआल जेनरल मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच कई निर्णय भी लिये गये. लोकपाल धरनीधर झा को बदल […]

बिहार क्रिकेट. पटना के सचिव को नहीं लेने दिया गया बैठक में हिस्सा

बदले गये लोकपाल, पिछले वाले की शिकायत पर मीटिंग में नहीं हुई चर्चा
पटना/राजगीर : राजगीर में हुई बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के एनुआल जेनरल मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच कई निर्णय भी लिये गये. लोकपाल धरनीधर झा को बदल दिया गया. वहीं पटना क्रिकेट टीम के मैनेजर सौरभ चक्रवर्ती को सस्पेंड करने की भी चर्चा हुई. लेकिन अपनी कुर्सी बची रहे इसलिए चुनाव की चर्चा नहीं हुई और न हुई लोकपाल की शिकायत पर चर्चा.
बैठक में हिस्सा लेनेवाले एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आयोजित एजीएम और स्पेशल जेनरल मीटिंग (एसजीएम) जिला संघों में मतभेद करने के लिए हुआ. शहर के होटल द राजगीर रेसिडेंसी में बीसीए की एजीएम में बक्सर को छोड़ कर 37 जिलों के प्रतिनिधिओं ने हिस्सा लिया. बीसीए के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने एजीएम के बाद कहा कि इस बैठक में बिहार क्रिकेट को मुख्य धारा पर लौटने के लिए कई अहम फैसले लिये गये है.
पटना जिला संघ के सचिव को किया बाहर : पटना जिला संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा को एजीएम में हिस्सा नहीं लेने दिया गया. उनकी जगह पर पीडीसीए के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने हिस्सा लिया. अजय नारायण शर्मा ने बताया कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के बाद पटना में पांच सदस्यीय कमेटी ऑफ मैनेजमेंट का गठन किया गया है. कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के कहने पर मैं बैठक में हिस्सा लेने गया था. लेकिन वहां से मुझे बाहर कर अध्यक्ष को बैठक में बुलाया गया, जो बीसीए के संविधान के विरुद्ध है.
पूर्णिया में गलत तरीके से कराया गया चुनाव : पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजेश बैठा ने आरोप लगाया कि पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ का चुनाव लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों के अनुरूप नहीं कराया गया. इस चुनाव को बीसीए ने गलत तरीके से जिला संघ पर थोप दिया है. लोढ़ा कमेटी के सिफारिश में लाइफ मेंबर को वोटिंग राइट्स नहीं दिया गया है. लेकिन बीसीए द्वारा उन्हें भी चुनाव में वोटिंग करने की इजाजत दी गयी. 64 क्लबों ने चुनाव का बहिष्कार किया फिर भी पर्यवेक्षक ने चुनाव कराया.
क्रिकेट एकेडमी का बीसीए से कराना होगा निबंधन : संघ के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि संघ के गाइड लाइन का पालन करते हुए ही लोग जिला स्तर पर क्रिकेट एकेडमी चलायेंगे. एकेडमी के लिए पहले बिहार क्रिकेट एसोिसएशन से निबंधन लेना होगा. इस तरह की कोचिंग पर पूरी तरह से बीसीए कंट्रोल रखेगा. वहीं रणजी के लिए भी तैयारी की जा रही है. मोइनुल हक स्टेडियम का एमओयू की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस एजीएम संघ के अध्यक्ष गोपाल वोहरा, उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सहित 37 जिलों के अधिकारी मौजूद थे.
रणजी की तैयारी और मोइनुल हक स्टेडियम पर भी हुई बात
एजीएम में लोकपाल के शिकायत पर नहीं हुई चर्चा
धरनीधर झा की जगह बीसीए का नया लोकपाल जयनंदन सिंह को बनाया गया है. लेकिन धरनीधर झा द्वारा बिहार अंडर-23 टीम के ट्रायल पर सीओए को लिखे गये पत्र पर कोई चर्चा नहीं हुई. लोकपाल रहते हुए धरनीधर झा ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीएओ) को बिहार क्रिकेट संघ का अविलंब चुनाव करवाने का निर्देश देने को कहा था. उन्होंने लिखा था कि अगर जल्द चुनाव नहीं कराये गये, तो बिहार में क्रिकेट की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो जायेगी.अंडर-23 के चयनकर्ताओं के स्तीफे पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी.
राज्य में चलनेवाली क्रिकेट एकेडमियों पर कसेगी नकेल
वर्ष 2018-19 के लिए 103 करोड़ 37 लाख 56 हजार 200 रुपये का बनाया गया है बजट
ऑफिस व स्टाफ पर दो करोड़ 15 लाख 34 हजार होंगे खर्च
खेल के विकास के लिए बनाये गये हैं पांच केंद्र, सभी केंद्रों को मिलेंगे 10-10 करोड़ रुपये
यह है पांच केंद्र भागलपुर, समस्तीपुर, कैमूर, दरभंगा और पूर्णिया
सबसे महत्वपूर्ण जिला पटना को नहीं किया गया है शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें