19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नमामि गंगे की आठ बड़ी प्रोजेक्टों को 1260 करोड़ की मंजूरी

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने नमामि गंगे(नेशनल मिशन क्लीन गंगा) के तहत 1259 करोड़ से अधिक की आठ बड़ी परियोजनाओं के लिए राशि की मंजूरी दे दी है. ये पटना शहर, मोकामा, बाढ़, सुल्तानगंज व नवगछिया नगर पंचायत में संचालित की जानी है. कुछ में केंद्र सरकार 100 फीसदी राशि देगी जबकि […]

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने नमामि गंगे(नेशनल मिशन क्लीन गंगा) के तहत 1259 करोड़ से अधिक की आठ बड़ी परियोजनाओं के लिए राशि की मंजूरी दे दी है. ये पटना शहर, मोकामा, बाढ़, सुल्तानगंज व नवगछिया नगर पंचायत में संचालित की जानी है.
कुछ में केंद्र सरकार 100 फीसदी राशि देगी जबकि कुछ में केंद्र व राज्य सरकार का हिस्सा 70 व 30 फीसदी होगा. 30 साल बाद की आबादी को ध्यान में रख कर बनायी गयी परियोजनाएं तीन साल के अंदर पूरी होंगी. निर्माण एजेंसी पर ही पंद्रह साल मेंटेनेंस की जिम्मेदारी रहेगी
इन परियोजनाओं को मंजूरी
राजधानी पटना को छह जोन दीघा, बेऊर, सैदपुर, कंकड़बाग, पहाड़ी एवं करमलीचक में बांट कर 11 पैकेज योजनाएं शुरू की गयी हैं. इनमें छह परियोजनाओं का काम प्रगति पर है, जबकि छह टेंडर प्रोसेस में है. पटना में 372.755 करोड़ की पहाड़ी सीवरेज जोन फाइव
परियोजना, 277.42 करोड़ की करमलीचक सीवरेज नेटवर्क, 184.86 करोड़ की पहाड़ी सीवरेज जोन चार और 191.62 करोड़ की पहाड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है.
इसके साथ ही मोकामा शहर में 53.81 करोड़ की, बाढ़ शहर में 58.27 करोड़ की, सुल्तानगंज नगर परिषद में 60.22 करोड़ की तथा नवगछिया नगर पंचायत में 60.79 करोड़ की एसटीपी परियोजनाओं के लिए भी राशि मंजूर हुई है. सुल्तानगंज व नवगछिया की परियोजनाओं का काम 18 महीने में पूरा करना है.
पीएम दौरे से पहले पटना पहुंचे एनएमसीजी के डीजी कहा-बरसात से पहले पूरा करें काम
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के डीजी आरआर मिश्रा पटना पहुंचे हैं. गुरुवार को उन्होंने बिहार में चल रहे नमामि गंगे मिशन योजना के बुडको द्वारा संचालित सभी प्रोजेक्ट का मुआयना कर उसकी समीक्षा की. उन्होंने सबसे पहले गांधी घाट पर जाकर रिवरफ्रंट डेवलपमेंट
का मुआयना किया. यह कार्य अंतिम चरण में है, जो जल्द पूरा होगा. इसके बाद उन्होंने सैदपुर व बेऊर एसटीपी नेटवर्क का मुआयना किया. टीम में एनएमसीजी के कार्यपालक निदेशक हितेश मकवाना
और बिहार के प्रोजेक्ट हेड सौम्या मुखोपाध्याय भी शामिल थे. बेऊर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान
डीजी ने कहा कि दो माह बाद जून से बारिश का मौसम शुरू हो जायेगा. इसलिए उससे पहले कार्य को तेजी से निपटाया जाये,
ताकि बरसात के समय किसी तरह की परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें