Advertisement
ओडीएफ करना चुनौती पर असंभव नहीं
अमहरा पंचायत के दलित टोले में शुरू किया अभियान पटना/बिहटा : लोगों की सोच से ही घरों में शौचालय बन सकता है. सोच के अभाव में अब तक कई लोगों ने शौचालय नहीं बनाया. ऐसे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है. यह स्वच्छता संग्राम है और इसमें सभी को भाग लेना जरूरी है. उक्त […]
अमहरा पंचायत के दलित टोले में शुरू किया अभियान
पटना/बिहटा : लोगों की सोच से ही घरों में शौचालय बन सकता है. सोच के अभाव में अब तक कई लोगों ने शौचालय नहीं बनाया. ऐसे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है. यह स्वच्छता संग्राम है और इसमें सभी को भाग लेना जरूरी है.
उक्त बातें पटना के डीएम कुमार रवि ने बुधवार की सुबह सात बजे बिहटा प्रखंड की अमहरा पंचायत के दलित टोला में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में भाग लेने दौरान कहीं. उन्होंने कहा की कहीं भी आप रह रहे हों, शौचालय के लिए निजी भूमि हो या नहीं हो, लेकिन हर हाल में खुले में शौच नहीं करना है. लोगों को वैधानिक जवाबदेही के साथ-साथ सामाजिक जवाबदेही भी निभानी होगी.
स्लम बस्ती के लोगों के पास यदि भूमि नहीं है तो उनके लिए सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. भीड़ में आये जब एक व्यक्ति ने कहा कि सर, मेरे पास शौचालय बनवाने के पैसे नहीं हैं. डीएम कुमार रवि ने कहा कि आप लोगों को पुरानी मानसिकता को बदलनी होगी.
ओडीएफ करना चुनौती है पर असंभव नहीं.मौके पर लोगों ने डीएम के संदेश को आदेश मान कर हर घर मे शौचालय बनाने की शपथ ली. उत्तराखंड से आये हुए 32 स्वच्छाग्रहियों ने जिलाधिकारी के साथ रहे स्वच्छाग्रहियों का नेतृत्व स्वच्छाग्रही अनुभा रावत कर रहीं थी. सभी स्वच्छाग्रही ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement