Advertisement
फुलवारीशरीफ : रिलायंस जियो के पाइप चुराने वाले तीन धराये
जमीन खोद कर कर रहे थे पाइप चोरी , पंद्रह बोरा पाइप बरामद फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना पुलिस ने संपतचक के इलाहीबाग कचरा डंपिंग इलाके से इंटरनेट और मोबाइल सेवा देने वाली रिलायंस जियो कंपनी की पाइप चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 15 बोरा पाइप भी बरामद […]
जमीन खोद कर कर रहे थे पाइप चोरी , पंद्रह बोरा पाइप बरामद
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना पुलिस ने संपतचक के इलाहीबाग कचरा डंपिंग इलाके से इंटरनेट और मोबाइल सेवा देने वाली रिलायंस जियो कंपनी की पाइप चुराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 15 बोरा पाइप भी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने खंती, आरी व कुदाल समेत खुदाई में प्रयुक्त आने वाले अन्य सामान भी बरामद किये. गौरतलब हो कि पहले भी इस इलाके में जमीन खोद कर इंडियन ऑयल की पाइप से ऑयल चुराने का मामला प्रकाश में आया था.
थानेदार राजेश प्रसाद ने बताया कि रिलायंस जियो कंपनी की पाइप को जमीन खोद कर चोर गिरोह के सदस्य चुरा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने इलाहीबाग के कचरा डंपिंग इलाके से तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन लोगों के पास से पंद्रह बोरा पाइप बरामद की है. एक बोरा का वजन 75 किलोग्राम का है. पकड़े गये चोरों में रामा प्रसाद चक बैरिया , मुकेश सिंह इस्लामपुर और दयानंद राम हिलसा निवासी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement