11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सुपारी किलर ने की थी व्यवसायी की हत्या, जानें पूरा मामला

खुलासा. सन्नी राय ने दी थी व्यवसायी रामबचन राय की हत्या की सुपारी पटना : सीमेंट व्यवसायी रामबचन राय की हत्या सुपारी किलरों ने की थी. यह हत्या रामबचन का गोतिया सन्नी राय ने करायी थी. एक लाख में सौदा तय हुआ था. इसमें 10 हजार रुपये एडवांस दिये गये थे. होली के दिन किसी […]

खुलासा. सन्नी राय ने दी थी व्यवसायी रामबचन राय की हत्या की सुपारी
पटना : सीमेंट व्यवसायी रामबचन राय की हत्या सुपारी किलरों ने की थी. यह हत्या रामबचन का गोतिया सन्नी राय ने करायी थी. एक लाख में सौदा तय हुआ था. इसमें 10 हजार रुपये एडवांस दिये गये थे. होली के दिन किसी बात को लेकर सन्नी राय और रामबचन में विवाद और मारपीट हुई थी.
इसी घटना के प्रतिशोध में 10 मार्च की शाम रामबचन की हत्या करायी गयी थी. घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को दीघा पुलिस ने बिंद टोली से गिरफ्तार कर लिया है. इसमें रवि डोम निवासी पथरीघाट, देवी स्थान, आलमगंज और महेश यादव रोहिलापार भगवानगंज, पटना व अर्जुन, लोको कॉलोनी, खगौल शामिल हैं. इनके कब्जे से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पटना के चार थानों में दर्ज हैं आधा दर्जन केस : पकड़े गये तीनों अपराधियों के खिलाफ आलमगंज, सुल्तानगंज, भगवानगंज, धनरूआ में कुल छह केस दर्ज हैं. इसमें चोरी और लूट के मामले पहले से दर्ज हैं. इनके खिलाफ हत्या का केस दीघा थाने में दर्ज हुआ है. पकड़े गये अपराधियों ने कबूला है कि सन्नी राय ने उनको सुपारी दी थी.
पटना : राजधानी के अपार्टमेंट और मकानों का ताला तोड़कर हाथ साफ करने वाले चोरों के गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. महिला के घर से ही 1.45 लाख कैश और भारी मात्रा में चोरी के गहने बरामद किये गये हैं. इसमें से एक की गिरफ्तारी सालिमपुर के सैदपुर से और महिला की गिरफ्तारी खुसरुपुर से की गयी है.
इसमें एक की पहचान दीनानाथ पासवान निवासी सैदपुर तथा महिला की पहचान अनिता कुमारी के रुप में हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस गैंग का मास्टरमांइड अशोक कुमार साव है, जो इस समय जेल में बंद है. वह मुजफ्फरपुर में दुकान में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया था.
चोरी से पहले बाइक से करते थे रेकी
दरअसल पुलिस हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे में जुटी हुई थी. इसमें बख्तिायरपुर बाजार, सालीमपुर, रुकनपुरा, अथमलगोला के कमरापर सबनिमा और बख्तियारपुर बाजार में 200 बोरी चावल चोरी की घटनाओं की छानबीन की जा रही थी. इस दौरान पता चला कि दीनानाथ चावल चोरी के मामले में शामिल था. पुलिस ने उसे सैदपुर में घेरकर गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उसने राजधानी के करीब 20 अपार्टमेंट में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. उसने बताया कि दिन में बाइक से मकानों की रेकी की जाती है, इसके बाद तालाबंद मकानों को टारगेट करके रात में चोरी को अंजाम दिया जाता है.
गहनों को पहचानती थी कि असली हैं या नकली
दीनानाथ की निशानदेही पर अनिता को गिरफ्तार किया गया. महिला के घर से 1.45 लाख नगद, सोने की चुड़ी तीन, पायल छह, एक चेन, चार झुमका, सोने जैसी दो अंगूठी, पांच बोरा चोरी का चावल, 25 पीस खाली बोरा बरामद किया गया. दरअसल चोरी किये गये गहनों की पहचान करती थी कि वह सोने का है या फिर नकली. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें