औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना अंतर्गत बेलाई गांव के पास से गुजरने वाली कुशा नहर के समीप से पुलिस ने आज एक नक्सली का शव बरामद किया.
नवीनगर थाना अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि मृतक नक्सली का नाम विन्देश्वरी पासवान उर्फ देवा है और वह नवीनगर थाना अंतर्गत चिरैली गांव का रहने वाला है. देवा पूर्व में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए काम करता था पर पिछले कुछ वर्षों से वह एक अन्य नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के लिए काम कर रहा था.
शव के पास से पुलिस ने एक परचा बरामद किया है, जिसमें भाकपा माओवादी द्वारा देवा की हत्या की जिम्मेदारी लेने की बात लिखी है. देवा की हत्या गोली मारने के साथ पत्थर से सिर कुचल कर की गयी है.
देवा नवीनगर थाना अंतर्गत खदहा गांव निवासी कामता सिंह की दो वर्ष पूर्व बडेम गांव एक बगीचे में हुई हत्या और आठ महीने पूर्व एक यात्री बस में आग लगाने सहित कई अन्य आपराधिक वारदातों में कथित रुप से शामिल रहा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया.