11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस आज, जुटेंगे छात्र

स्थापना िदवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृितक कार्यक्रम पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज सोमवार को 48 वर्ष का हो जायेगा. स्थापना दिवस को लेकर नये छात्रों के अलावा पूर्ववर्ती छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि एक बार फिर कॉलेज कैंपस में पुराने मित्रों मिलने व अतीत से जुड़ी चीजों को […]

स्थापना िदवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृितक कार्यक्रम
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज सोमवार को 48 वर्ष का हो जायेगा. स्थापना दिवस को लेकर नये छात्रों के अलावा पूर्ववर्ती छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि एक बार फिर कॉलेज कैंपस में पुराने मित्रों मिलने व अतीत से जुड़ी चीजों को निहारने का मौका मिलेगा.
स्थापना दिवस सह पूर्ववर्ती छात्र मिलन सोमवार को होगा.कॉलेज प्राचार्या डॉ डॉ रामजी प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार व विशिष्ठ अतिथि ज्ञानभट्ट आर्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरुण कुमार अग्रवाल होंगे. कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक सत्र,सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें 35 विद्यार्थियों को गोल्ड
मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह भी होगा. इधर, स्थापना दिवस को लेकर रविवार की शाम को भी कॉलेज में विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गीत-संगीत की धरा बहायी गयी.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य ने किया. मौके पर डॉ अखौरी पीके सिन्हा, डॉ उमाकांत प्रसाद, डॉ अशोक कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. 1978 में हुआ था अधिग्रहण
राज्य सरकार ने 1978 में इस चिकित्सा महाविद्यालय को अधिगृहीत किया. अधिग्रहण के उपरांत महाविद्यालय को नये भवन में शिफ्ट किया गया. साथ ही 50 विद्यार्थियों का नामांकन होता था, लेकिन बाद में एक सौ विद्यार्थियों के नामांकन की अनुमति मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली.
साथ ही पीजी की पढ़ाई भी महाविद्यालय में आरंभ हुई है. पूर्ववर्ती छात्र डॉ विमल कारक,डॉ दिवाकर तेजस्वी व डॉ उमाकांत प्रसाद का कहना है कि स्थापना दिवस के बहाने ही पुराने यादें ताजा होती हैं.
और मित्रों व गुरुजनों का मिलन भी होता है. हालांकि, 48 वर्ष बाद भी पीजी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था नहीं हो पायी है.
कोल्ड स्टोर में खुला था नालंदा मेडिकल कॉलेज
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज सोमवार को 48 वर्ष का हो जायेगा. इतिहास के पन्नों में इसकी स्थापना का स्थान कोल्ड स्टोर व स्थापना काल दो अप्रैल, 1970 है. सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस को लेकर नये छात्रों के अलावा पूर्ववर्ती छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि एक बार फिर कॉलेज कैंपस में पुराने मित्रों मिलने व अतीत से जुड़ी चीजों को निहारने का मौका मिलेगा. इस कॉलेज ने अपने 48 वर्ष के सफर में देश व विदेशों में विख्यात डॉक्टरों की लंबी शृंखला दी है.
कंकड़बाग स्थित तिवारी बेचर के समीप एक पुराने कोल्ड स्टोर को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया गया. प्रबंधन का कार्य निजी हाथों में था. कॉलेज की नींव रखने में डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ मधुसुदन दास , डॉ शैलेंद्र कुमार सिन्हा व तत्कालीन शिक्षा मंत्री कृष्ण कांत सिंह सरीखे लोगों की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता. उस वक्त पहले सत्र में लगभग 150 स्टूडेंट नामांकन कराया था
पूर्व में मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार की सुविधा थी. साथ ही दवा भी मिलता थी. पूववर्ती छात्रों की मानें, तो वर्ष 1975 में काॅलेज के अंदर बिहार के अलावा पंजाब, केरल, आंध्र प्रदेश व कश्मीर समेत अन्य प्रांतों के छात्र यहां शिक्षा हासिल कर रहे थे. उस समय साथ शिक्षा ग्रहण किये साथी अमेरिका, इंग्लैंड सहित दूसरे देशों में चिकित्सा सेवा से जुड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें