13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दरगाह पर की चादरपोशी

हजरत मखदुम शाह के 254 वें उर्स मंे शािमल हुए नीतीश कुमार पटना सिटी : सूफी संत हजरत मखदुम शाह मुनइम पाक के 254 वें उर्स पर शनिवार की सुबह मीतन घाट स्थित खानकाह मुनएमीया पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खानकाह के गद्दीनशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी ने चादर दी. मुख्यमंत्री इसके बाद […]

हजरत मखदुम शाह के 254 वें उर्स मंे शािमल हुए नीतीश कुमार

पटना सिटी : सूफी संत हजरत मखदुम शाह मुनइम पाक के 254 वें उर्स पर शनिवार की सुबह मीतन घाट स्थित खानकाह मुनएमीया पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खानकाह के गद्दीनशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी ने चादर दी. मुख्यमंत्री इसके बाद चादरपोशी करने दरगाह शरीफ की ओर चल पड़े. मुख्यमंत्री ने वहां अकीदत से चादरपोशी की. इस दरम्यान फातिया पढ़ा गया. मुख्यमंत्री ने हजरत की दरगाह पर चादरपोशी के बाद अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी.
चादरपोशी के उपरांत मुख्यमंत्री वहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को जाना. इस दरम्यान साथ रहे अधिकारियों व जिलाधिकारी कुमार रवि को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं. इसके बाद उर्स को लेकर सजी सूफी कव्वाली की महफिल में मुख्यमंत्री लगभग आधा घंटा तक रहे.
सीएम के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, महापौर सीता साहू, पार्षद नीलम कुमारी व पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार चंद्रवंशी, शिशिर गुप्ता, अनंत अरोड़ा, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, एसडीओ राजेश रौशन, एसपी पूर्वी विशाल शर्मा समेत काफी संख्या में जायरीन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें