12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉफी देने के बहाने बच्ची को चुरा कर भाग रहे बच्चा चोर को पुलिस ने पकड़ा

घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया बिहार से प्रतिवर्ष करीब 500 बच्चे और बच्चियां होते हैं गायब पटना : बिहार में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक बिहार से प्रतिवर्ष करीब 500 बच्चे और बच्चियां गायब होते हैं. इन बच्चों को बिहार से […]

घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया
बिहार से प्रतिवर्ष करीब 500 बच्चे और बच्चियां होते हैं गायब
पटना : बिहार में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक बिहार से प्रतिवर्ष करीब 500 बच्चे और बच्चियां गायब होते हैं.
इन बच्चों को बिहार से बाहर बेच दिया जाता है, जिन्हें दलाल गलत धंधे में धकेल देो हैं. गुरुवार को भी एक ऐसे ही बच्चा चोर ने मेहदीगंज में छह साल की लड़की को चुरा लिया. वह बच्ची को लेकर भाग रहा था कि घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया.
उसके कब्जे से बच्ची को सही सलामत बरामद किया गया है. बच्ची का नाम सिमरन है, उसने बताया कि टॉफी देने के बहाने उसे अपने साथ ले जा रहा था. पुलिस ने पकड़े गये बच्चा चोर बुद्धन पासवान को जेल भेज दिया है.
बच्ची को पश्चिम बंगाल ले जाने की थी तैयारी : पकड़ा गया बच्चा चोर बुद्धन पासवान, जौन बाजार, मंगलदय, कोराई गोवाहाटी का रहने वाला है.
पिछले कई दिनों से वह बिहार में मौजूद था. गुरुवार की दोपहर वह मेहदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव पहुंचा. वहां पर रानीपुर निमतल मैदान में खेल रही सिमरन नाम की बच्ची को पहले टॉफी देने के बहाने बुलाया और फिर अपने साथ लेकर निकल गया.
इस बीच उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने घरवालों को बताया कि सिमरन गायब हो गयी. इस पर घरवाले सक्रिय हो गये. तत्काल मेहदीगंज थाने को जानकारी दिये. मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की गयी. इस दौरान गांव के बाहर बुद्धन पासवान को गिरफ्तार किया गया. वह बच्ची को लेकर भागने के फिराक में थे. पूछताछ में पता चला है कि वह बच्ची को लेकर पश्विम बंगाल लेकर जाता. वहां पर बच्ची को बेच देता.
बच्ची के बरामद होने से घरवालों में छायी खुशी
छह साल की बच्ची के गायब होने के बाद घरवाले काफी परेशान हो गये थे. बच्ची के पिता कमलेश महतो और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. पूरा गांव बच्चे की तलाश में जुटा था. लेकिन सही वक्त पर पुलिस को जानकारी हो जाने की वजह से बच्ची बरामद की गयी और आरोपित भी पकड़ा गया. बच्ची की बरामदगी से घरवालों में काफी खुशी है. बच्ची के पिता ने पटना पुलिस व एसएसपी मनु महाराज को धन्यवाद बोला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें