10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति के बहुरेंगे दिन, होगा कायाकल्प

23.61 करोड़ की है विकास योजना कृषि विभाग ने तैयार की कार्ययोजना पटना सिटी : मुसल्लहपुर हाट स्थित बाजार समिति के विकास के लिए कृषि विभाग की ओर से कार्ययोजना बनायी गयी है. लगभग 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपये से यहां विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा. कृषक व्यवसायी महासंघ के सदस्यों […]

23.61 करोड़ की है विकास योजना
कृषि विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
पटना सिटी : मुसल्लहपुर हाट स्थित बाजार समिति के विकास के लिए कृषि विभाग की ओर से कार्ययोजना बनायी गयी है. लगभग 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपये से यहां विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जायेगा. कृषक व्यवसायी महासंघ के सदस्यों की मानें, तो कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए राशि की स्वीकृति दे दी है.
स्वीकृत योजना के तहत बाजार प्रांगण निर्माण, चहारदीवारी, मुख्य व संपर्क पहुंच पथ, मुख्य व संपर्क नाला व बालू भराई समेत अन्य विकास कार्य किये जायेंगे.
संघ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान कुरैशी,महामंत्री आनंद रंजन रिंकु, उपाध्यक्ष वरूण कुमार,संगठन सचिव शशिकांत प्रसाद, सचिव मो साबिर खान उर्फ भुट्टो खान ने बताया कि विभाग की ओर से तैयार मसौदा में बाजार समिति प्रांगण में कृषकों द्वारा उत्पादित फसल की लाभकारी मूल्य प्राप्ति हेतु आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए परिसर को विकसित करना है. यह कार्य दो चरणों में होगा.
इसमें प्रथम चरण में मेन गेट, चहारदीवारी के साथ अन्य जीर्णोद्धार कराये जायेंगे. यह कार्य भवन निर्माण विभाग की ओर से होगा, जिसकी निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी सह विशेष पदाधिकारी कृषि उत्पादन बाजार समिति करेंगे, जबकि जिलाधिकारी कार्य की निगरानी करेंगे. कृषि विभाग की विकास योजना को स्वीकृति दिये जाने पर कृषक व्यवसायी महासंघ के सदस्यों ने खुशी जतायी है.
सदस्यों का कहना है कि कृषि विभाग के प्रधान सचिव से बाजार समिति के विकास के लिए 27 सूत्री मांगों को लेकर मिले थे, जिसके आलोक में यह स्वीकृति प्रदान की गयी है. सदस्यों ने बताया कि निर्माण कार्य होने के बाद जलजमाव व गंदगी से मुक्ति मिलेगी. साथ ही व्यापारियों को सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इससे क्षेत्र का विकास होगा व बुनियादी सुविधाएं भी बाजार समिति में मिल पायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें