Advertisement
पटना : भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से परेशान लोग एक छतरी बनाने में लगे हैं
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को त्रिपुरा और अन्य राज्यों में मिली सफलता से घबरायीं ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति के हाशिये पर पड़े कुछ कटपीस दलों को जोड़ कर तीसरा मोर्चा बनाने दिल्ली पहुंच गयीं. इन दलों के पास न कोई सर्वमान्य नेता है […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को त्रिपुरा और अन्य राज्यों में मिली सफलता से घबरायीं ममता बनर्जी राष्ट्रीय राजनीति के हाशिये पर पड़े कुछ कटपीस दलों को जोड़ कर तीसरा मोर्चा बनाने दिल्ली पहुंच गयीं.
इन दलों के पास न कोई सर्वमान्य नेता है न भावी सरकार का कोई ब्लूप्रिंट.
बस एक बात पर सहमति है कि आर्थिक सुधारों में तेजी लाने के साथ विस्व में भारत का मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में आने से कैसे रोका जाये. केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से परेशान लोग एक छतरी बनाने में लग गये हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि औरंगाबाद में शांति.भंग करने की साजिश करने वालों पर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की पूरी नजर है. लेकिन, विपक्ष के कुछ गैरजिम्मेदार लोग राजनीतिक फायदे के लिए हालात को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्राओं और निःशक्तों को मात्र 1 फीसदी ब्याज पर 4 लाख रुपये तक शिक्षा कर्ज देने का फैसला किया है. नयी गाइड लाइन के अनुसार छात्र अब बीए, बीएससी, नर्सिंग सहित 36 कोर्स के लिए ऋण ले सकेंगे. पीजी और उससे आगे की पढ़ाई के लिए ऋण लेने की उम्र सीमा 25 से बढ़ा कर 30 वर्ष कर दी गयी है. एनडीए सरकार युवा प्रतिभाओं को उड़ान भरने के लिए पूरा आकाश देना चाहती है.
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को संसदीय कार्यों के ज्ञान नहीं होने से वह किसी भी मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते.
राजनीति को कैरियर के तौर पर चुननेवाले तेजस्वी जनसेवा के लिए राजनीति में नहीं आये. जनसेवा के लिए वह राजनीति में आते, तो पटना में सबसे बड़े मॉल बनाने का सपना नहीं देखते. यदि जनसेवा के लिए राजनीति आये, तो सीधे डिप्टी सीएम नहीं बनते. वह जनसेवा ही करना चाहते थे, तो अपने ऊपर से पिता का आवरण हटाते. किसी सुदूर इलाके में काम करके राजनीति में प्रवेश करते. जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी अपरिपक्व राजनीतिज्ञ है.
उन्होंने साबित कर दिया कि वह राजनीति में अभी बबुआ है. सीएम नीतीश कुमार ने ठीक कहा है कि बार-बार सामाजिक तनाव जैसे शब्द का प्रयोग करके वह समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. सदन में बात रखने का जो दावा आप पेश कर रहे हैं, वह आपकी मंशा पर संदेह पैदा करता है. आखिर अफवाह की खबर तेजस्वी को कहां से मिलती है. क्या उनका सूचना तंत्र सरकार से ज्यादा मजबूत है. हंगामे की सूचनाओं को लेकर उनका आत्मविश्वास उस आशंका को प्रमाणित करता है कि राजद पार्टी बिहार में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती हैं. नीतीश कुमार की सरकार सांप्रदायिकता फैलानेवाले को कभी बख्शने वाली नहीं है. कानून के शिकंजे में उन्हें आना ही होगा. सरकार एतबार से चलती है और नीतीश कुमार में बिहार की जनता को एतबार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement