Advertisement
बिहार : पटना में आया बाहरी आम, बिक रहा 350 प्रति किलो, लोकल आम आने पर ही कम होंगे दाम
पटना : फलों के राजा आम ने शहर में दस्तक दे दी है, लेकिन वह अभी आम लोगों की पहुंच के बाहर है. आम 350 रुपये तक प्रति किलो बिक रहा है. हालांकि पिछले साल इसी सीजन में इसकी कीमत 150-250 रुपये प्रति किलो थी. मौसम के हिसाब से भाव काफी अधिक है. आम केवल […]
पटना : फलों के राजा आम ने शहर में दस्तक दे दी है, लेकिन वह अभी आम लोगों की पहुंच के बाहर है. आम 350 रुपये तक प्रति किलो बिक रहा है. हालांकि पिछले साल इसी सीजन में इसकी कीमत 150-250 रुपये प्रति किलो थी.
मौसम के हिसाब से भाव काफी अधिक है. आम केवल अभी शहर की प्रमुख फल मंडियों में ही उपलब्ध है. खास कर इनकम टैक्स गोलंबर, बोरिंग रोड चौराहा, सब्जी बाग, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजा बाजार, बेली रोड आदि फल मंडी में आम इक्का-दुक्का दिख रहे हैं. अधिकांश लोग भाव सुन कर आगे बढ़ जा रहे हैं.
मंजर देख किसान हैं प्रसन्न : सूबे के किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने को मिल रही है. इस बार आम के पेड़ों में जिस तरह से मंजर लगे है. इसे देखते हुए आम के बेहतर उत्पादन की आशा दिख रही है. लेकिन वर्षा नहीं होने के कारण किसान थाेड़ा मायूस भी दिख रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी लोकल स्तर पर अाम नहीं आ सका है.
मांग ज्यादा होने से अधिक है कीमत
पटना की मंडियों में ज्यादातर आम उड़ीसा, केरल, मद्रास और महाराष्ट्र से आ रहे हैं. महाराष्ट्र से गुलाब खस और सिंदूरी आ रहे हैं, जो 200 से 300 रुपये किलो है. जबकि मद्रासी मालदह 220 से 350 रुपये किलो बिक रहा है.
कारोबारियों की मानें, तो दो सप्ताह बाद जब लोकल आम मालदह और जर्दालु आना शुरू होगा, तो भाव में कमी आ जायेगी. इस बार आम पिछले साल की अपेक्षा 20 दिन पहले ही बाजार में आ पहुंचा है. हालांकि नया फल होने से आम, आम न रहकर भाव के कारण खास है. मांग अधिक होने से यह चार गुणा कीमत पर मिल रहा है.
कश्मीरी फ्रूट शॉप के अकील ने बताया कि अगले सप्ताह तक पटना की मंडी में मालदह और जर्दालु आम आ जायेगा. इसके अलावा मिट्ठू, अल्फांसो मांग से कम आ रहा है. खपत के मुकाबले सप्लाई कम होने से ही आम अभी भाव खा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement