पटना: शहर के मेडिकल दुकानदारों से ड्रग इंस्पेक्टर बन कर रंगदारी वसूलने वाले जालसाज नवनीत कुमार (नालंदा) को पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक डायरी व 22 सौ रुपये बरामद किये गये. डायरी में कई दुकानदारों के नाम हैं, जिनसे उसने पद का धौंस दिखा कर वसूली की थी. किसी से पांच हजार,तो किसी से दस हजार लिया गया था.
उस डायरी में जितने का हिसाब मिला है. उसके अनुसार यह जालसाज अब तक दर्जनों दुकानदारों से लाखों की वसूली कर चुका है. इस संबंध में पत्रकार नगर थाने में नवनीत के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि जालसाज से पूछताछ की जा रही है.
मलाही पकड़ी में पकड़ा गया : फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर नवनीत शनिवार को पत्रकार नगर थाने के मलाही पकड़ी में मेडिकल दुकानदारों से रंगदारी वसूलने लगा. इसी बीच वह अशोक मेडिको हॉल पहुंचा और रंगदारी मांगी. दुकानदारों ने उसके पहुंचने की जानकारी पहले ही पुलिस को दे दी थी. पकड़ने के लिए दुकान के इर्द-गिर्द सादे लिबास में पुलिस तैनात थी. मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया. सादे वेश में जब उसे पुलिस ने पकड़ा, तो उसने अपने को ड्रग इंस्पेक्टर बता कर रौब दिखाया. औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों के सत्यापन में वह फर्जी निकला.